Connect with us

फिल्म समाचार

शाहरुख-सलमान-अक्षय से भी आगे निकले जॉन अब्राहम पहली सुपरहीरो फिल्म मंकीमैन से करेंगे धमाका

परमाणु के बाद जॉन अब्राहम और अभिषेक शर्मा फिर साथ, इस बार सुपरहीरो अवतार में दिखेंगे ‘फोर्स’ फेम एक्टर।

Published

on

पहली सुपरहीरो फिल्म ‘मंकीमैन’ के लिए तैयार जॉन अब्राहम और अभिषेक शर्मा की जोड़ी।
पहली सुपरहीरो फिल्म ‘मंकीमैन’ के लिए तैयार जॉन अब्राहम और अभिषेक शर्मा की जोड़ी।

बॉलीवुड में जब भी एक्शन और दमदार किरदारों की बात होती है, तो जॉन अब्राहम का नाम सबसे पहले आता है। अब एक बार फिर यह एक्शन स्टार कुछ ऐसा करने जा रहे हैं जो शाहरुख खान सलमान खान और अक्षय कुमार जैसे दिग्गज सितारों से भी अब तक नहीं हो पाया।

सूत्रों के मुताबिक, ‘परमाणु’ जैसी सराहनीय फिल्म के बाद एक बार फिर द डायरेक्टर अभिषेक शर्मा और जॉन अब्राहम एक नए प्रोजेक्ट ‘मंकीमैन’ के लिए हाथ मिलाने वाले हैं। बताया जा रहा है कि यह जोड़ी इस बार दर्शकों को भारत की पहली हाई ऑक्टेन सुपरहीरो फिल्म देने वाली है। इस फिल्म को निर्माता महावीर जैन का समर्थन प्राप्त है, जो बड़े पैमाने पर भारतीय कहानियों को ग्लोबल स्तर पर लाने के लिए जाने जाते हैं।

खबरों की मानें तो ‘मंकीमैन’ को भव्य थिएट्रिकल अनुभव के लिए डिजाइन किया जा रहा है। इस प्रोजेक्ट को लेकर जॉन अब्राहम समेत पूरी टीम में जबरदस्त उत्साह है। गौरतलब है कि ‘धूम’ और ‘फोर्स’ जैसी फिल्मों में अपनी कड़क बॉडी और एक्शन सीक्वेंस से दर्शकों को दीवाना बनाने वाले जॉन अब्राहम इस फिल्म में भी एक फिजिकली डिमांडिंग सुपरहीरो अवतार में नजर आएंगे।

वर्तमान में ‘सत्यमेव जयते’ अभिनेता मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर राकेश मारिया की जिंदगी पर बन रही रोहित शेट्टी की बायोपिक की शूटिंग में व्यस्त हैं। वहीं निर्देशक अभिषेक शर्मा भी बैक टू बैक नए प्रोजेक्ट्स की तैयारी में हैं। खबर है कि वह अक्षय कुमार की हिट कॉमेडी ‘गरम मसाला’ का सीक्वल भी जल्द शुरू करेंगे।

महावीर जैन की बात करें तो वह कार्तिक आर्यन के साथ ‘नागजिल्ला’ नामक क्रिएचर कॉमेडी भी बना रहे हैं, जिसे ‘फुकरे’ फेम मृगदीप सिंह लांबा निर्देशित कर रहे हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि ‘मंकीमैन’ भारतीय सिनेमा में सुपरहीरो जॉनर को नया आयाम देता है या नहीं। फिल्म की शूटिंग 2026 की शुरुआत में शुरू होने की संभावना जताई जा रही है।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *