Connect with us

Sports

Jasprit Bumrah का लॉर्ड्स में पंजा– कपिल देव और वसीम अकरम के रिकॉर्ड भी हुए पीछे

तीसरे टेस्ट में जसप्रीत बुमराह ने सिर्फ इंग्लैंड को नहीं, बल्कि इतिहास को भी हिला दिया — विदेशी ज़मीन पर सबसे ज़्यादा फाइव विकेट हॉल’ लेने वाले भारतीय गेंदबाज़ बने।

Published

on

लॉर्ड्स में जसप्रीत बुमराह का ऐतिहासिक ‘फाइव विकेट हॉल’, बने भारत के सबसे सफल विदेशी गेंदबाज़।

लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर एक बार फिर जसप्रीत बुमराह ने साबित कर दिया कि क्यों उन्हें भारत का सबसे खतरनाक तेज़ गेंदबाज़ माना जाता है। इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में उन्होंने न सिर्फ 5 विकेट झटके, बल्कि इस प्रदर्शन के साथ तीन बड़े रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिए — और इसमें शामिल हैं दिग्गज नाम जैसे कपिल देव और वसीम अकरम

विदेशी ज़मीन पर सबसे ज़्यादा फाइव विकेट हॉल लेने वाले भारतीय गेंदबाज़

लॉर्ड्स में अपने 5 विकेट की इस ऐतिहासिक पारी के साथ Jasprit Bumrah अब भारत के लिए विदेशी ज़मीन पर सबसे ज़्यादा बार ‘फाइव विकेट हॉल’ लेने वाले गेंदबाज़ बन गए हैं।
इससे पहले यह रिकॉर्ड कपिल देव के नाम था, जिन्होंने 12 बार यह कारनामा किया था। मगर अब बुमराह 13 बार विदेशी धरती पर पांच या उससे अधिक विकेट ले चुके हैं। उन्होंने ये उपलब्धि महज़ 34 मैचों में हासिल की है, जो उनकी काबिलियत का प्रमाण है।

SENA देशों में सबसे ज़्यादा फाइव विकेट हॉल लेने वाले एशियाई गेंदबाज़

बुमराह अब SENA देशों (South Africa, England, New Zealand, Australia) में सर्वाधिक बार फाइव विकेट लेने वाले एशियाई गेंदबाज़ बन गए हैं।
उन्होंने इस मामले में वसीम अकरम की बराबरी कर ली है — दोनों ने 11-11 बार SENA देशों में पांच विकेट झटके हैं। इस सूची में तीसरे नंबर पर मुथैया मुरलीधरन (10) और चौथे पर इमरान खान (8) हैं।

इंग्लैंड में दो बार फाइव विकेट हॉल लेने वाले भारतीय गेंदबाज़ों में शामिल

बुमराह अब उन कुछ चुनिंदा भारतीय गेंदबाज़ों में शामिल हो गए हैं जिन्होंने इंग्लैंड में टेस्ट क्रिकेट में दो बार पांच या उससे अधिक विकेट लिए हैं। इस लिस्ट में लाला अमरनाथ, सुरेंद्रनाथ, चेतन शर्मा और भुवनेश्वर कुमार जैसे नाम पहले से शामिल हैं।

बुमराह की घातक गेंदबाज़ी का शिकार बने:

इस मुकाबले में बुमराह ने जिन खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा, उनमें इंग्लैंड के कप्तान Ben Stokes, Joe Root, Harry Brook, Chris Woakes और Jofra Archer शामिल हैं।
उन्होंने 27 ओवर में 2.70 की इकोनॉमी से सिर्फ 74 रन दिए और 5 विकेट लिए।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *