Connect with us

Sports

कोहली रोहित अश्विन के बिना पहली बार घरेलू टेस्ट सीरीज़ में उतरेगी टीम इंडिया वेस्टइंडीज से अहम भिड़ंत

गौतम गंभीर की कोचिंग में भारत नई शुरुआत कर रहा है। शुबमन गिल की कप्तानी में अहमदाबाद से वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज़ का आगाज़ होगा।

Published

on

India vs West Indies Test Series 2025 First Home Series Without Kohli Rohit Ashwin
कोहली, रोहित और अश्विन के बिना नई चुनौती के लिए तैयार भारतीय टीम

भारत की टेस्ट टीम एक नए दौर में प्रवेश कर रही है। इस बार घरेलू मैदान पर ऐसी सीरीज़ होने जा रही है जिसमें न तो विराट कोहली, न रोहित शर्मा, और न ही आर अश्विन शामिल होंगे। यह पहला मौका है जब अश्विन का नाम किसी घरेलू टेस्ट की टीम शीट में नहीं दिखेगा। 2011 से अब तक खेले गए 65 घरेलू टेस्ट में उन्होंने 383 विकेट झटके थे।

अहमदाबाद से नई शुरुआत

एशिया कप 2025 जीतने के बाद टीम इंडिया अब टेस्ट क्रिकेट के मोड में लौट रही है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की सीरीज़ से शुरुआत होगी। यह सीरीज़ भारतीय टीम के लिए आत्मविश्वास वापस पाने का बेहतरीन मौका मानी जा रही है, क्योंकि हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट में मिली हार अभी भी टीम के जख्म हरे कर देती है।

शुबमन गिल की चुनौती

नए कप्तान शुबमन गिल के लिए यह एक और बड़ी परीक्षा होगी। इंग्लैंड में उनकी कप्तानी में मिली 2-2 की सीरीज़ ड्रॉ ने टीम को कुछ उम्मीदें दी थीं, लेकिन अब भारतीय सरजमीं पर बिना बड़े नामों के टीम को संतुलन देना उनका बड़ा काम होगा। गिल के साथ यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल टॉप ऑर्डर में मजबूती देंगे, जबकि नंबर 3 पर युवा साई सुदर्शन को खुद को साबित करने का मौका मिला है।

वेस्टइंडीज का कमजोर दौर

एक दौर था जब क्लाइव लॉयड की अगुवाई में वेस्टइंडीज दुनिया पर राज करती थी। 1983 में अहमदाबाद में खेले गए टेस्ट में उन्होंने भारत को ध्वस्त कर दिया था। लेकिन 40 साल बाद हालात बदल चुके हैं। आज वेस्टइंडीज टेस्ट क्रिकेट में संघर्ष कर रही है। हाल ही में वे नेपाल जैसी नई टीम से भी टी20 सीरीज़ हार गए। उनके कोच डैरेन सैमी ने जरूर भरोसा जताया है कि उनकी टीम न्यूज़ीलैंड की तरह भारत को चौंका सकती है, लेकिन मौजूदा हालात इसे मुश्किल बना रहे हैं।

rohit sharma 40 1


गंभीर की रणनीति

टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर के लिए यह सीरीज़ बेहद अहम है। वे मानते हैं कि “एक खुश ड्रेसिंग रूम ही जीत दिला सकता है।” एशिया कप और चैंपियंस ट्रॉफी की जीत ने सीमित ओवर क्रिकेट में टीम को मजबूती दी है, लेकिन अब असली चुनौती टेस्ट क्रिकेट में दबदबा कायम करने की है।

आने वाले मुकाबले

वेस्टइंडीज सीरीज़ के बाद भारत को नवंबर में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन साउथ अफ्रीका से भिड़ना है। इसके बीच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ व्हाइट-बॉल सीरीज़ भी होगी। यानी यह घरेलू सीज़न भारतीय टीम के लिए बड़ी परीक्षाओं का मौसम है।

अभ्यास की तैयारियाँ

सोमवार रात अहमदाबाद पहुंची भारतीय टीम ने मंगलवार को अभ्यास सत्र किया। नेट्स पर कप्तान शुबमन गिल के अलावा रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, ध्रुव जुरेल, देवदत्त पडिक्कल, और प्रसिद्ध कृष्णा जैसे खिलाड़ी नजर आए। टीम का लक्ष्य साफ है – घरेलू मैदान पर खोया हुआ दबदबा वापस पाना।
For more Update http://www.dainikdiary.com

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *