Sports
WCL 2025 सेमीफाइनल में भारत ने पाकिस्तान से खेलने से किया इनकार मचा बवाल
EaseMyTrip ने भी सेमीफाइनल से हटाया स्पॉन्सरशिप, सुरेश रैना और शिखर धवन ने भी जताई आपत्ति

वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच संभावित सेमीफाइनल मुकाबले को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। भारत की टीम इंडिया चैंपियंस ने पाकिस्तान चैंपियंस के खिलाफ सेमीफाइनल खेलने से साफ इंकार कर दिया है। यह मुकाबला गुरुवार को होना था, लेकिन अब सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि भारत ने अपने पुराने स्टैंड को बरकरार रखते हुए चिर-प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ मैदान में उतरने से मना कर दिया है।
और भी पढ़ें : 5 बार की गई ये Stokes हरकत जिसने इंग्लिश टीम की इज्जत सवालों में डाल दी
पूर्व भारतीय कप्तान सुरेश रैना और “गब्बर” के नाम से मशहूर सलामी बल्लेबाज शिखर धवन जैसे खिलाड़ियों ने भी इस फैसले का खुलकर समर्थन किया है। उन्होंने इससे पहले भी साफ किया था कि वे पाकिस्तान के खिलाफ मैच का हिस्सा नहीं बनेंगे।
EaseMyTrip, जो कि WCL के मुख्य प्रायोजकों में से एक है, उसने भी भारत-पाकिस्तान मुकाबले से खुद को पूरी तरह अलग कर लिया है। कंपनी के सह-संस्थापक निशांत पिट्टी ने एक आधिकारिक बयान में कहा, “हम भारत के साथ खड़े हैं। आतंक और क्रिकेट एक साथ नहीं चल सकते। हम ऐसे किसी भी आयोजन का समर्थन नहीं कर सकते जो आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले देश से संबंधों को सामान्य करने की कोशिश करता हो।”
उन्होंने आगे जोड़ा, “हमने राष्ट्र की आवाज सुनी है, और वह हमारे लिए सबसे ऊपर है। भारत बनाम पाकिस्तान मैच से हमारा कोई लेना-देना नहीं होगा। देश पहले, व्यापार बाद में – यही हमारा मंत्र है।”
इंडिया चैंपियंस का यह फैसला ऐसे समय आया है जब उन्होंने वेस्टइंडीज चैंपियंस को सिर्फ 13.2 ओवर में हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया था। हालांकि टूर्नामेंट की शुरुआत उनके लिए कठिन रही – दक्षिण अफ्रीका चैंपियंस से भारी हार, फिर ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ भी शिकस्त। पाकिस्तान के खिलाफ उनका लीग मैच भी रद्द हो गया था, जिससे उन्हें केवल एक अंक मिला।
अब भारत के इनकार का सीधा मतलब है कि पाकिस्तान की टीम बिना मुकाबले फाइनल में पहुंच जाएगी। यह फैसला खेल जगत के कई हिस्सों में बहस का मुद्दा बन चुका है। जहां एक ओर कुछ लोग इसे ‘देशभक्ति’ मानते हैं, वहीं कुछ इसे खेल की भावना के खिलाफ भी मान रहे हैं।
हालांकि, भारत ने यह कदम स्पष्ट नैतिक रेखा खींचने के लिए उठाया है। भारत की ओर से यह संदेश साफ है — खेल चाहे जो भी हो, अगर उसमें पाकिस्तान जैसा देश सामने हो तो उसे सामान्य नहीं माना जा सकता।
Pingback: भारत के खिलाफ 5वें टेस्ट से पहले इंग्लैंड को बड़ा झटका कप्तान बेन स्टोक्स बाहर - Dainik Diary - Authentic Hindi News
Pingback: IND Vs ENG ओवल टेस्ट में टीम इंडिया की फाइनल XI पर सस्पेंस जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव को लेकर असमंजस - Dai
Pingback: हरियाणा CET उत्तर कुंजी 2025 जारी: यहाँ से करें डाउनलोड और आपत्ति दर्ज करने का तरीका भी जानें - Dainik Diary - Authenti