Connect with us

Hardoi

हरदोई में संदिग्ध हालात में विवाहिता की मौत, मायकेवालों ने लगाया दहेज हत्या का आरोप

दस्योली गांव में फंदे पर लटकी मिली महिला, पति ने दरवाजा तोड़कर उतारा; रास्ते में मौत, मायके पक्ष ने पति-पक्ष पर लगाए गंभीर आरोप

Published

on

FANSI012636 1713859206 1713859206
हरदोई में विवाहिता की संदिग्ध मौत के बाद घर के बाहर जुटी भीड़ और गमगीन परिजन

हरदोई, उत्तर प्रदेश। जिले के हरपालपुर थाना क्षेत्र के दस्योली गांव में शुक्रवार को एक दर्दनाक घटना ने पूरे गांव को हिला दिया। यहां 27 वर्षीय विवाहिता सोहनी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पति राहुल जब खेत से लौटा, तो उसे अपनी पत्नी फंदे पर लटकी मिली। उसने दरवाजा तोड़कर सोहनी को नीचे उतारा और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) ले गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।


घटना के बाद शव को घर लाया गया और मृतका के पिता शिवराज सिंह, जो देहात कोतवाली क्षेत्र के नीर गांव निवासी हैं, मौके पर पहुंचे। उन्होंने बेटी की मौत को आत्महत्या नहीं, बल्कि एक सोची-समझी साजिश बताया। शिवराज सिंह ने साफ आरोप लगाया कि उनकी बेटी को दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित किया जा रहा था और इसी कारण उसकी हत्या की गई है।

6 साल की शादी और 3 साल की बच्ची, फिर भी ऐसा अंत!

सोहनी की शादी करीब छह वर्ष पूर्व राहुल, निवासी दस्योली से हुई थी। राहुल पेशे से किसान है। दोनों की एक तीन वर्षीय पुत्री भी है। गांव के लोगों का कहना है कि दोनों परिवारों के बीच कुछ समय से विवाद चल रहा था, लेकिन ऐसा दुखद अंत कोई नहीं सोच सकता था।

घटना के समय घर में सिर्फ राहुल की मां मौजूद थी। राहुल जब खेत से लौटा, तो उसे पत्नी की जानकारी नहीं मिली। मां ने बताया कि सोहनी दूसरी मंजिल पर है। लेकिन जब राहुल वहां पहुंचा तो दरवाजा अंदर से बंद था। आवाज देने पर भी कोई जवाब न मिलने पर उसने दरवाजा तोड़ा और देखा कि पत्नी फंदे से लटकी हुई है।

पुलिस कर रही जांच, ससुराल वालों पर नजर

अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) मार्तंड प्रकाश सिंह ने बताया कि मामला संवेदनशील है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट स्थिति सामने आएगी। फिलहाल मायके पक्ष की तहरीर के आधार पर प्राथमिक जांच शुरू कर दी गई है

ग्रामीणों में घटना को लेकर आक्रोश और शोक का माहौल है। कई लोगों ने बताया कि सोहनी स्वभाव से शांत और मिलनसार थी। उनकी मौत पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं—क्या यह आत्महत्या थी, या हत्या को आत्महत्या का रूप दिया गया?

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *