Entertainment
Bigg Boss 19 में Gaurav Khanna ने सुनाया संघर्षों का किस्सा कार में सोने से लेकर दोस्तों के धोखे तक
अनुपमा स्टार गौरव खन्ना ने शो में शेयर की निजी जिंदगी की परेशानियां और मेहनत की कहानी
Bigg Boss 19 का हर एपिसोड दर्शकों को कुछ नया देखने को देता है, लेकिन हाल का एपिसोड बेहद भावुक कर देने वाला रहा। टीवी इंडस्ट्री के मशहूर चेहरे और अनुपमा फेम एक्टर गौरव खन्ना ने अपने जीवन के संघर्षों और बलिदानों की कहानी सुनाई।
और भी पढ़ें : Kajol हुईं शॉक्ड जब Shah Rukh Khan और Ajay Devgn के बीच फंसीं Aryan Khan के शो के प्रीमियर पर
गौरव ने बताया कि कैसे अपने करियर के शुरुआती दिनों में वह एक साथ दो-दो शो करते थे। काम का शेड्यूल इतना टाइट था कि कभी-कभी उन्हें घर जाने का भी वक्त नहीं मिलता था। उन्होंने भावुक होकर कहा, “कई बार तो मैं कार में ही सो जाता था। ड्राइवर मेरी मां से शिकायत करता कि मैं खुद को बहुत ज़्यादा खींच रहा हूं।”
उन्होंने अपनी निजी जिंदगी की कठिनाइयों पर भी बात की। साल 2014 में गौरव को बड़ी आर्थिक चोट लगी। उन्होंने खुलासा किया कि कुछ दोस्तों ने उन्हें धोखा दिया और उनकी करीब 60% पूंजी प्रॉपर्टी लॉस में चली गई। गौरव ने कहा, “मैं तब बैचलर था और सारी मेहनत का फल अचानक मिट्टी में मिल गया।”
गौरव ने 2016 की एक और घटना साझा की जब उनकी शादी से महज 8 दिन पहले देश में नोटबंदी लागू हो गई। उन्होंने कहा कि उन्होंने कभी महंगी कार नहीं खरीदी क्योंकि वह हमेशा अपने माता-पिता के लिए घर खरीदना चाहते थे।
मुश्किल दौर के बावजूद गौरव ने हार नहीं मानी। उन्होंने खुद को काम में झोंक दिया। “उसके बाद मैंने डबल काम करना शुरू कर दिया। मैंने सोचा नहीं, बस काम करता गया। मुझे समझ ही नहीं आया कि मेरी 20 साल कहां चले गए।” उनकी यह बात सुनकर घर के सदस्य भी भावुक हो गए।
गौरव ने मज़ाकिया अंदाज में यह भी कहा कि वह जब अपने छोटे कंटेस्टेंट्स के साथ बैठते हैं तो उन्हें लगता है जैसे वह Gen-Z दुनिया से थोड़े अलग हैं। उनकी यह बात सुनकर सभी हंस पड़े और माहौल हल्का हो गया।
गौरव की यह कहानी न सिर्फ बिग बॉस हाउस के सदस्यों के लिए प्रेरणा बनी बल्कि बाहर बैठे दर्शकों के लिए भी एक मैसेज है कि सफलता पाने के लिए त्याग और संघर्ष जरूरी है।

Pingback: Bigg Boss 19 में टास्क से पीछे हटे गौरव खन्ना बेसिर अली और अभिषेक बाजाज ने लगाया डरपोक और इमेज कॉन्शस होन
Pingback: Bigg Boss 19 में निशांत मल्कानी ने किया अश्नूर कौर का बचाव नामांकन की गलती बताई मासूम चूक - Dainik Diary - Authentic Hindi News
Pingback: दिशा पाटनी के घर फायरिंग केस के शूटरों का एनकाउंटर रोहित गोदारा ने सोशल मीडिया पर दी धमकी - Dainik Diary - Auth