Desi Internet
टेम्पो पर लटकते देसी घी अंकल का हवा में स्टंट वायरल जिम ट्रेनर भी रह गए दंग
सोशल मीडिया पर देसी अंदाज़ में फिटनेस दिखाते इस शख्स के वायरल वीडियो को देख लाखों लोग बोले अब समझ आया असली ताकत किसमें है

सोशल मीडिया की दुनिया में रोज़ कुछ न कुछ नया देखने को मिल जाता है, लेकिन इस बार जो वायरल हुआ है, उसने लोगों को हंसी के साथ-साथ हैरानी में भी डाल दिया है। वायरल हो रहे वीडियो में एक चाचा जी टेम्पो की छत पर खड़े होकर ऐसी कसरत कर रहे हैं, जिसे देखकर जिम के प्रोफेशनल भी पानी मांगने लगें!
वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स एक रॉड को पकड़कर हवा में झूल रहा है और अपने पूरे शरीर को गोल-गोल घुमा रहा है—बिलकुल किसी पेशेवर जिमनास्ट की तरह। लेकिन खास बात ये है कि वह ना तो जिम के ड्रेस में हैं, ना स्पोर्ट्सशूज़ पहने हैं और ना ही उनके पास कोई महंगा प्रोटीन शेक है। फिर भी उनका शरीर ऐसा घूम रहा है मानो हवा में तैर रहा हो।
वीडियो का कैप्शन भी उतना ही मजेदार है देसी घी की ताकत और वाकई, इस शख्स ने इसे साबित भी कर दिया है।
फिटनेस को मिला देसी तड़का
लोगों ने वीडियो पर मजेदार और दिलचस्प रिएक्शन दिए हैं। एक यूज़र ने लिखा, “जिम वाले अंकल के सामने फेल हो जाएंगे।” वहीं दूसरे ने कहा, “अब तो देसी घी खाना फिर से शुरू करना पड़ेगा!” वीडियो को अब तक 42 लाख से ज़्यादा व्यूज़ और 96 हज़ार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं।
आसान नहीं है ये करतब
फिटनेस एक्सपर्ट्स की मानें तो बिना बॉडी कंट्रोल और मसल स्ट्रेंथ के इस तरह का मूवमेंट करना लगभग नामुमकिन है। और यही बात इस चाचा जी को खास बनाती है—क्योंकि देखने में भले ही वो भारी-भरकम लगें, लेकिन उनकी फिटनेस का स्तर देखने वालों को चौंका देता है।
देसी घी, देसी स्टाइल और देसी स्वैग
जहां एक ओर लोग लाखों रुपये खर्च कर जिम जाते हैं, वही यह देसी फिटनेस गुरु अपने अंदाज़ में फिटनेस की परिभाषा ही बदलते दिख रहे हैं। उनके इस वीडियो ने यह भी साबित कर दिया है कि असली ताकत मशीनों से नहीं, खानपान, मेहनत और देसी सोच से आती है।
