Connect with us

Entertainment

2026 में सिनेमाघरों में मचेगा तूफान, एनिमल पार्क से मिर्जापुर द फिल्म तक ये होंगी सबसे बड़ी फिल्में

सीक्वल, एक्शन और गैंगवार का महायुद्ध, 2026 में बॉलीवुड दर्शकों को देने वाला है फुल एंटरटेनमेंट पैकेज

Published

on

एनिमल पार्क, धुरंधर 2 और मिर्जापुर द फिल्म 2026 की सबसे चर्चित अपकमिंग मूवीज़ में शामिल
एनिमल पार्क, धुरंधर 2 और मिर्जापुर द फिल्म 2026 की सबसे चर्चित अपकमिंग मूवीज़ में शामिल

साल 2026 भारतीय सिनेमा के लिए बेहद खास होने वाला है। बड़े बजट, पॉपुलर फ्रेंचाइज़ी और सुपरस्टार्स से सजी फिल्में इस साल सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही हैं। एक्शन, क्राइम, थ्रिल और ड्रामा—हर जॉनर में दर्शकों को कुछ नया देखने को मिलेगा। आइए नज़र डालते हैं 2026 की उन फिल्मों पर, जिनका इंतज़ार अभी से बेसब्री से किया जा रहा है।

मिर्जापुर द फिल्म

ओटीटी पर जबरदस्त लोकप्रियता हासिल करने के बाद अब Mirzapur बड़े पर्दे पर लौटने के लिए तैयार है। Mirzapur The Film में दर्शकों को एक बार फिर कालेन भैया और गुड्डू पंडित की खतरनाक दुनिया देखने को मिलेगी। गैंगवार, सत्ता की भूख और बदले की आग—इस बार सब कुछ और बड़े स्तर पर पेश किया जाएगा। ओटीटी से थिएटर तक का यह सफर मिर्जापुर को नई पहचान देने वाला है।

और भी पढ़ें  63 साल की उम्र में इतिहास रच गया यह सुपरस्टार, 2025 में 150 मिलियन डॉलर कमा कर बना दुनिया का सबसे महंगा अभिनेता

एनिमल पार्क

फिल्म Animal की ब्लॉकबस्टर सफलता के बाद अब इसका अगला चैप्टर Animal Park आ रहा है। पोस्ट-क्रेडिट सीन में जिस कहानी की झलक मिली थी, उसी को आगे बढ़ाते हुए यह फिल्म और ज्यादा हिंसा, इमोशन और पावर गेम दिखाने वाली है। Ranbir Kapoor के किरदार को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है और माना जा रहा है कि यह 2026 की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्मों में शामिल हो सकती है।

एनिमल पार्क, धुरंधर 2 और मिर्जापुर द फिल्म 2026 की सबसे चर्चित अपकमिंग मूवीज़ में शामिल


धुरंधर 2

पीरियड स्पाई ड्रामा के तौर पर अपनी अलग पहचान बना चुकी Dhurandhar का सीक्वल भी 2026 में आने की चर्चा में है। Dhurandhar 2 में कहानी को और बड़े स्केल पर ले जाने की तैयारी है। पहले भाग के क्लाइमेक्स ने जिस तरह सीक्वल के संकेत दिए थे, उसके बाद फैंस इस फिल्म को लेकर खासे उत्साहित हैं।

2026 की ये फिल्में सिर्फ सीक्वल नहीं हैं, बल्कि उन कहानियों का विस्तार हैं जिन्हें दर्शकों ने दिल से अपनाया। बड़े पर्दे पर लौटती ये फ्रेंचाइज़ी न सिर्फ रिकॉर्ड तोड़ कमाई की उम्मीद जगा रही हैं, बल्कि बॉलीवुड के लिए एक नया बेंचमार्क भी सेट कर सकती हैं।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *