Connect with us

Entertainment

Bigg Boss 19 पर गूंजा कानूनी धमाका चिकनी चमेली और धत्त तेरी की गाने को लेकर 2 करोड़ का केस

सलमान खान के शो Bigg Boss 19 पर बिना अनुमति बॉलीवुड गानों के इस्तेमाल का आरोप, कोर्ट में केस दायर।

Published

on

Bigg Boss 19 पर चिकनी चमेली और धत्त तेरी की गानों को लेकर 2 करोड़ का केस
बिना अनुमति गानों के इस्तेमाल पर कानूनी शिकंजे में फंसा Bigg Boss 19

कलर्स टीवी का मशहूर रियलिटी शो Bigg Boss 19 इस वक्त कानूनी पचड़े में फंसता नज़र आ रहा है। सलमान खान होस्टेड यह शो लगातार सुर्खियों में बना रहता है—कभी कंटेस्टेंट्स की लड़ाई तो कभी कप्तानी की जंग। लेकिन इस बार मामला कुछ अलग है। शो पर आरोप है कि इसमें बिना अनुमति बॉलीवुड के दो हिट गानों का इस्तेमाल किया गया।

और भी पढ़ें : बिग बॉस 19 का ग्रैंड फिनाले दिसंबर में होगा सलमान खान के शो की तारीख आई सामने

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, Bigg Boss 19 के निर्माताओं पर 2 करोड़ रुपये का मुकदमा दायर किया गया है। कहा जा रहा है कि शो में कैटरीना कैफ के सुपरहिट गाने “चिकनी चमेली” (फिल्म अग्निपथ) और इमरान खान के गाने “धत्त तेरी की” (फिल्म गोरी तेरे प्यार में) का इस्तेमाल किया गया था।

कानूनी पक्ष का दावा है कि गानों के राइट्स लिए बिना उनका इस्तेमाल करना कॉपीराइट कानून का उल्लंघन है। बताया जा रहा है कि म्यूजिक कंपनियों ने भी आपत्ति दर्ज कराई है और इसे गंभीर मामला माना जा रहा है।

यह पहली बार नहीं है जब Bigg Boss किसी विवाद में फंसा हो। पहले भी शो पर कई बार कंटेस्टेंट्स के बयानों और झगड़ों को लेकर विवाद खड़े हुए हैं। लेकिन इस बार मामला सीधे कॉपीराइट से जुड़ा है, जिस वजह से शो की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।

फैंस सोशल मीडिया पर इस खबर को लेकर जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कुछ लोग कह रहे हैं कि Bigg Boss 19 को कानून का पालन करना चाहिए था, वहीं कुछ फैंस का मानना है कि यह सिर्फ शो की टीआरपी बढ़ाने के लिए उठाया गया कदम हो सकता है।

अब देखना यह होगा कि कोर्ट में यह केस किस दिशा में जाता है और क्या Bigg Boss 19 को इस मामले में राहत मिलती है या शो को भारी नुकसान उठाना पड़ता है।

Continue Reading
1 Comment

1 Comment

  1. Pingback: Bigg Boss 19 में फरहाना भट्ट से भिड़ीं कुनिका सदानंद काम्या पंजाबी ने किया सपोर्ट - Dainik Diary - Authentic Hindi News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *