Entertainment
Bigg Boss 19 का पहला ट्विस्ट मृदुल तिवारी ने छोड़ा बिस्तर फरहाना भट हुईं बाहर
सलमान खान के शो बिग बॉस 19 के प्रीमियर एपिसोड में मृदुल तिवारी की कुर्बानी और फरहाना भट की नाटकीय एग्जिट ने मचाया धमाल।
24 अगस्त को शुरू हुआ बिग बॉस 19 पहले ही दिन से दर्शकों के लिए भरपूर ड्रामा लेकर आया। इस सीज़न का थीम ‘घरवालों की सरकार’ रखा गया है, जिसके तहत सभी फैसले अब घरवाले मिलकर करेंगे। पहले ही एपिसोड में ऐसा ट्विस्ट आया जिसने शो को और दिलचस्प बना दिया।
और भी पढ़ें : Bigg Boss 19 में पहुंचे आमाल मलिक छोटे भाई अरमान मलिक ने कहा भैया को कौन समझाए
मृदुल तिवारी ने छोड़ा बिस्तर
घर में बिस्तरों की कमी के कारण बिग बॉस ने सभी घरवालों से तय करने को कहा कि कौन बाहर सोएगा। इस मौके पर यूट्यूबर मृदुल तिवारी ने खुद आगे आकर त्याग किया और बाहर सोने का फैसला लिया। उनकी इस कुर्बानी ने बाकी कंटेस्टेंट्स का ध्यान खींचा।
फरहाना भट का नाटकीय एग्जिट
पहले ही दिन बिग बॉस ने ‘असेंबली रूम’ का दरवाज़ा खोला और घरवालों को एक सदस्य को बाहर करने का आदेश दिया। सभी घरवालों ने इस फैसले पर लंबी बहस की। मृदुल को भी बाहर करने की बात उठी लेकिन आखिरकार सबसे ज्यादा वोट फरहाना भट को मिले।
फरहाना इस फैसले से नाराज़ हो गईं और घरवालों पर गुस्सा उतारा। उनकी झड़प कुनीक्का से इतनी बढ़ गई कि मामला गरमा गया। वहीं, आमाल मलिक ने कहा कि फरहाना शो में निगेटिविटी लेकर आती हैं और शायद बाहर जाकर भी घरवालों पर आरोप लगाएं।
सीक्रेट रूम में पहुंचीं फरहाना
हालांकि दर्शकों के लिए सबसे बड़ा सरप्राइज यह रहा कि फरहाना सीधे शो से बाहर नहीं हुईं बल्कि उन्हें सीक्रेट रूम भेज दिया गया। अब वहां से वह बाकी घरवालों की बातचीत सुनेंगी और देख पाएंगी कि लोग उनके बारे में क्या कहते हैं।
शो में आगे क्या होगा?
शुरुआत से ही इस तरह के ट्विस्ट और झगड़े यह संकेत दे रहे हैं कि बिग बॉस 19 इस बार और ज्यादा मसालेदार और मनोरंजक होने वाला है। अब देखना दिलचस्प होगा कि मृदुल की कुर्बानी और फरहाना की सीक्रेट एंट्री आगे शो का माहौल कैसे बदलती है।

Pingback: Bigg Boss 19 का सबसे महंगा कंटेस्टेंट कौन IT जॉब छोड़कर बना टीवी स्टार अब करोड़ों की कमाई - Dainik Diary - Authentic Hindi News
Pingback: Bigg Boss 19 में Amaal Mallik का खुलासा Shraddha Kapoor थीं उनकी स्कूल क्रश बोले इंसान भी हैं ‘sweetheart’ - Dainik Diary - Authentic Hindi News