Entertainment
Bigg Boss 19 में हंगामा Awez Darbar पर Nagma को धोखा देने के आरोप Amaal Mallik और Baseer Ali ने किया खुलासा
कैप्टेंसी टास्क के दौरान Baseer Ali और Awez Darbar की जबरदस्त बहस, Amaal Mallik ने लगाए DM में लड़कियों से बातचीत करने के आरोप
टीवी के सबसे पॉपुलर रियलिटी शो Bigg Boss 19 में हर दिन नए ड्रामे और विवाद देखने को मिल रहे हैं। ताज़ा एपिसोड में कैप्टेंसी टास्क के दौरान माहौल इतना बिगड़ा कि घर के सदस्य निजी जिंदगी पर एक-दूसरे पर वार करने लगे।
और भी पढ़ें : चलती ट्रेन से कूदी बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा शर्मा, बुरी तरह हुई घायल खुद सोशल मीडिया पर सुनाई आपबीती
कैप्टेंसी टास्क में झगड़ा
टास्क के दौरान Baseer Ali और Abhishek Bajaj के बीच जबरदस्त झगड़ा हुआ। Baseer ने आरोप लगाया कि Abhishek ने उनका गला दबाया और धक्का भी दिया। वहीं Amaal Mallik ने इस टास्क को जीतकर घर का नया कप्तान बनने का खिताब हासिल किया।
लेकिन असली विवाद तब हुआ जब Awez Darbar और Baseer के बीच जुबानी जंग छिड़ गई।
निजी आरोप और खुलासे
Baseer ने गुस्से में कहा कि Awez शो में लड़कियों के जरिए टिके रहने की कोशिश कर रहा है और बाहर भी उसका यही रवैया है। उसने दावा किया कि Awez की पर्सनल लाइफ में कई राज छिपे हैं।
यहीं पर Amaal Mallik भी चर्चा में आ गए। उन्होंने कहा कि “करीब 15–16 कॉमन फ्रेंड्स हमें बताते हैं कि Awez पिछले 9–10 साल से Nagma Mirajkar के साथ रिश्ते में है। लेकिन इसके बावजूद वह हर दिन किसी न किसी लड़की को DM करता है।”
Amaal और Baseer दोनों का कहना था कि Awez का ‘वन वुमन मैन’ वाला इमेज सिर्फ दिखावा है।
Awez का बचाव
वहीं Awez ने शो में यह साफ किया कि वह और Nagma पिछले कई सालों से एक-दूसरे को जानते हैं और हाल ही में कपल बने हैं। उन्होंने कहा कि वह लड़कियों के पीछे कभी नहीं रहे और न ही उन्हें गेम में टिकने के लिए किसी लड़की की जरूरत है।
सोशल मीडिया पर बवाल
एपिसोड के बाद से ही सोशल मीडिया पर यह मुद्दा छा गया है। एक तरफ Awez और Nagma के फैंस उन्हें निर्दोष बता रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ Baseer और Amaal के समर्थक इस खुलासे को सही ठहरा रहे हैं।
Bigg Boss 19 का यह ड्रामा आने वाले एपिसोड्स में और बड़े ट्विस्ट लेकर आ सकता है। दर्शक भी अब इस बात को लेकर उत्सुक हैं कि Awez और Nagma इस स्थिति से कैसे बाहर निकलते हैं।

Pingback: Bigg Boss 19 में वीकेंड का वार सलमान खान की जगह अक्षय कुमार और अरशद वारसी करेंगे होस्टिंग - Dainik Diary - Authentic Hindi News