Entertainment
Bigg Boss 19 में Amaal Mallik का खुलासा Shraddha Kapoor थीं उनकी स्कूल क्रश बोले इंसान भी हैं ‘sweetheart’
सिंगर अमाल मलिक ने बिग बॉस 19 में याद किया स्कूल का दौर, श्रद्धा कपूर को बताया सबसे सच्ची और प्यारी इंसान

रियलिटी शो Bigg Boss 19 की शुरुआत से ही दर्शकों को कंटेस्टेंट्स के कई दिलचस्प खुलासे सुनने को मिल रहे हैं। इस बार घर के अंदर सिंगर और कंपोज़र अमाल मलिक ने अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ा बड़ा राज़ खोला।
उन्होंने बताया कि उनकी स्कूल क्रश कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर थीं। अमाल ने कहा कि श्रद्धा उनकी स्कूल सीनियर थीं और अपनी सादगी और स्वीट नेचर से उन्होंने सबका दिल जीता था।

अमाल ने कहा, “स्कूल में भी… डेंचर्स पहन के आती थीं, मेरी सीनियर थीं… मेरी स्कूल की क्रश थीं और इंसान भी इतनी sweetheart।”
श्रद्धा की असली फैन फॉलोइंग
अमाल ने श्रद्धा की ऑनलाइन मौजूदगी की भी तारीफ की और कहा, “पूरे इंटरनेट पर सबसे असली फॉलोइंग उस लड़की की है, बिना कुछ किए।”
और भी पढ़ें : बिग बॉस 19 में गौराव खन्ना पर फूटा गुस्सा दर्शकों ने कहा सिद्धार्थ शुक्ला की कॉपी
यह बयान सुनकर बिग बॉस हाउस के बाकी कंटेस्टेंट्स भी मुस्कुराते नजर आए। श्रद्धा कपूर हमेशा से अपनी डाउन-टू-अर्थ पर्सनालिटी और ऑर्गेनिक फैन-बेस के लिए जानी जाती हैं।
अमाल मलिक की पर्सनल जर्नी
गौरतलब है कि पिछले साल अमाल ने डिप्रेशन से जूझने और पारिवारिक तनाव को लेकर भी खुलकर बात की थी। उनकी यह ईमानदारी और संवेदनशीलता ही उन्हें फैन्स के बीच खास बनाती है।

बिग बॉस 19 का अपडेट
शो का प्रीमियर 24 अगस्त 2025 को हुआ था, जिसकी मेज़बानी हमेशा की तरह सलमान खान कर रहे हैं। शो JioHotstar पर रात 9 बजे और Colors TV पर रात 10:30 बजे प्रसारित होता है।
इस सीज़न में शामिल कंटेस्टेंट्स की लिस्ट भी काफी दमदार है— गौरव खन्ना, कुनिका सदानंद, आवेज़ दरबार, नग़मा मिराजकर, अश्नूर कौर, ज़ीशान क़ादरी, अभिषेक बजाज, नतालिया जानोज़ेक, फरहाना भट्ट, मृदुल तिवारी, नीलम गिरी, प्रणीत मोरे, बेसिर अली, तान्या मित्तल और निहल।
क्यों बना यह खुलासा चर्चा का विषय?
- श्रद्धा कपूर का नाम आते ही दर्शकों की दिलचस्पी बढ़ गई।
- अमाल की साफगोई और क्रश का यह क़िस्सा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
- इससे यह भी साफ हो गया कि बिग बॉस 19 सिर्फ टास्क और लड़ाइयों तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि कंटेस्टेंट्स की पर्सनल जर्नी और कहानियां भी सामने लाएगा।