Sports
भारत के खिलाफ 5वें टेस्ट से पहले इंग्लैंड को बड़ा झटका कप्तान बेन स्टोक्स बाहर
दाहिने कंधे की चोट से परेशान स्टोक्स की जगह ओली पोप को सौंपी गई कप्तानी, प्लेइंग 11 का ऐलान

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की बहुप्रतीक्षित टेस्ट सीरीज अब अपने आखिरी मोड़ पर पहुंच चुकी है, लेकिन इंग्लैंड की टीम को 5वें और निर्णायक टेस्ट मैच से पहले बड़ा झटका लगा है। टीम के नियमित कप्तान बेन स्टोक्स कंधे की चोट के चलते इस मुकाबले से बाहर हो गए हैं। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने आधिकारिक बयान जारी कर इस खबर की पुष्टि कर दी है।
ALSO READ : WCL 2025 सेमीफाइनल में भारत ने पाकिस्तान से खेलने से किया इनकार मचा बवाल
अब कप्तानी की जिम्मेदारी इंग्लैंड के उपकप्तान ओली पोप को सौंपी गई है, जो 31 जुलाई से लंदन के केनिंगटन ओवल मैदान पर शुरू होने वाले इस आखिरी टेस्ट में टीम की अगुवाई करेंगे। इस वक्त इंग्लैंड सीरीज में 2-1 से आगे चल रहा है और उसकी नजर इसे 3-1 से खत्म करने पर है।
स्टोक्स की गैरमौजूदगी में इंग्लैंड की रणनीति पर असर
द ‘बैज़बॉल’ क्रिकेट को पुनर्परिभाषित करने वाले ऑलराउंडर स्टोक्स न सिर्फ बतौर कप्तान शानदार रहे हैं, बल्कि इस सीरीज में बल्ले और गेंद दोनों से अहम योगदान दिया। उन्होंने इस श्रृंखला में अब तक 17 विकेट चटकाने के साथ कई अहम पारियां भी खेली हैं। ऐसे में उनका बाहर होना इंग्लैंड के लिए रणनीतिक दृष्टि से बड़ा झटका माना जा रहा है।
सिर्फ स्टोक्स ही नहीं, तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर और ब्रायडन कार्स भी इस टेस्ट में हिस्सा नहीं लेंगे। आर्चर की वापसी के बाद उन्हें आराम दिया गया है, जबकि कार्स को चयन से बाहर रखा गया है।
नई पीढ़ी को मिली जिम्मेदारी
ECB ने टीम में कुछ युवा चेहरों को शामिल किया है। पहली बार जैकब बेथेल को टेस्ट टीम में मौका मिला है, जो बल्लेबाजी क्रम में छठे स्थान पर खेलेंगे। इसके अलावा, सरे के गेंदबाज गस एटकिंसन और जेमी ओवरटन, और नॉटिंघमशायर के तेज गेंदबाज जोश टंग को अंतिम टेस्ट के लिए टीम में जगह मिली है।
इंग्लैंड की घोषित प्लेइंग इलेवन:
- ज़ैक क्रॉली
- बेन डकेट
- ओली पोप (कप्तान)
- जो रूट
- हैरी ब्रुक
- जैकब बेथेल
- जेमी स्मिथ (विकेटकीपर)
- क्रिस वोक्स
- गस एटकिंसन
- जेमी ओवरटन
- जोश टंग
अब भारत के लिए बन सकता है सुनहरा मौका
जहां एक ओर इंग्लैंड को कप्तानी और गेंदबाजी में बड़ा नुकसान हुआ है, वहीं भारत इस मैच को जीतकर सीरीज को बराबरी पर खत्म करने की उम्मीद कर रहा है। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम अगर इस मौके को भुना लेती है तो यह विदेशी ज़मीन पर उनके लिए एक बड़ी उपलब्धि होगी।
अब देखना दिलचस्प होगा कि ओली पोप की कप्तानी में इंग्लैंड कैसा प्रदर्शन करता है और क्या भारत इस मौके का फायदा उठा पाता है।
Pingback: बेन स्टोक्स पर फूटा इंग्लैंड के पूर्व कप्तान का गुस्सा कहा जैसा करोगे वैसा भरोगे - Dainik Diary - Authentic Hindi News
Pingback: ओवल में राज करने वाले 5 भारतीय बल्लेबाज़ जिनके सामने इंग्लिश गेंदबाज़ भी काँप उठे - Dainik Diary - Authentic Hindi News
Pingback: मैट हेनरी ने रचा इतिहास, जिम्बाब्वे की धरती पर ऐसा कारनामा करने वाले पहले कीवी बने - Dainik Diary - Authentic Hindi News