Connect with us

Sports

KKR को झटका: BCCI के निर्देश पर Mustafizur Rahman को रिलीज करना पड़ा, रिप्लेसमेंट की मिली छूट

IPL 2026 ऑक्शन में 9.20 करोड़ में खरीदे गए बांग्लादेशी तेज गेंदबाज़ पर विवाद, BCCI सचिव देवजीत सैकिया का बयान

Published

on

आईपीएल में 60 मैच खेल चुके मुस्ताफिजुर रहमान, जिन्हें BCCI के निर्देश पर KKR को रिलीज करना पड़ा।

आईपीएल 2026 से पहले Kolkata Knight Riders को बड़ा फैसला लेना पड़ा है। Board of Control for Cricket in India ने फ्रेंचाइज़ी को निर्देश दिया है कि वह बांग्लादेश के तेज गेंदबाज़ Mustafizur Rahman को अपनी टीम से रिलीज करे।

BCCI के सचिव Devajit Saikia ने स्पष्ट किया है कि मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए यह फैसला लिया गया है और यदि KKR चाहे तो बोर्ड की ओर से रिप्लेसमेंट खिलाड़ी की अनुमति दी जाएगी।

देवजीत सैकिया ने समाचार एजेंसी को बताया कि हालिया घटनाक्रमों के मद्देनज़र BCCI ने यह निर्देश दिया है। उन्होंने यह भी जोड़ा कि बोर्ड फ्रेंचाइज़ी के हितों को ध्यान में रखते हुए किसी भी वैकल्पिक खिलाड़ी को मंजूरी देने के लिए तैयार है।

ऑक्शन में सबसे महंगे बांग्लादेशी खिलाड़ी

मुस्ताफिजुर रहमान को IPL 2026 के ऑक्शन में 16 दिसंबर को खरीदा गया था। उनका बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये था, लेकिन बोली बढ़ते-बढ़ते 9.20 करोड़ रुपये तक पहुंच गई। दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच शुरुआती टक्कर के बाद अंत में KKR ने बाज़ी मारी थी।

मुस्ताफिजुर ऑक्शन पूल में शामिल सात बांग्लादेशी खिलाड़ियों में इकलौते थे, जिन पर किसी टीम ने दांव लगाया।

1767332424728 Mustafizur Rahman KKR IPL 2026


सोशल मीडिया और राजनीति में उठा विवाद

हालांकि, इस साइनिंग के बाद KKR और उसके सह-मालिक Shah Rukh Khan को सोशल मीडिया और राजनीतिक हलकों में तीखी आलोचना का सामना करना पड़ा। आलोचना का कारण बांग्लादेश में हालिया घटनाओं को बताया जा रहा है, जिसे लेकर KKR पर दबाव बढ़ता गया।

IPL में मुस्ताफिजुर का सफर

मुस्ताफिजुर रहमान अब तक 60 IPL मुकाबले खेल चुके हैं और 65 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। उन्होंने 2016 में Sunrisers Hyderabad के साथ IPL डेब्यू किया था। उसी सीज़न में हैदराबाद ने खिताब जीता और मुस्ताफिजुर Emerging Player of the Tournament बने—यह उपलब्धि हासिल करने वाले वे पहले विदेशी खिलाड़ी थे।

इसके बाद उन्होंने Mumbai Indians, Rajasthan Royals, Delhi Capitals और Chennai Super Kings के लिए भी खेला। 2026 का सीज़न उनके IPL करियर का दसवां साल होने वाला था।

KKR के लिए आगे की राह

अब बड़ा सवाल यह है कि KKR किस खिलाड़ी को रिप्लेसमेंट के तौर पर चुनती है। तेज गेंदबाज़ी विभाग में मुस्ताफिजुर की कमी टीम को खल सकती है, लेकिन बोर्ड से मिली छूट KKR को संतुलन बनाने का मौका भी देती है।

IPL 2026 से पहले यह फैसला लीग के माहौल और टीम रणनीति—दोनों पर असर डाल सकता है।

और पढ़ें- DAINIK DIARY

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *