Entertainment
अमेरिका में शो के दौरान Badshah ने बदले गाने के बोल Trump के Tariff पर कसा तंज
रैपर-सिंगर बादशाह का अमेरिका टूर चर्चा में है। न्यू जर्सी कॉन्सर्ट में उन्होंने फिल्म वीरे दी वेडिंग के हिट गाने ‘तारीफां’ के बोल बदलकर पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ विवाद पर मज़ाक उड़ाया।

भारत के मशहूर रैपर-सिंगर बादशाह इन दिनों अपने नॉर्थ अमेरिकन टूर पर हैं और लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। न्यू जर्सी में हुए उनके हालिया शो का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें बादशाह ने अपने लोकप्रिय गाने ‘तारीफां’ को नए अंदाज़ में पेश किया।
और भी पढ़ें : बिग बॉस 19 वीकेंड का वार में सलमान खान ने लगाई क्लास फरहाना भट्ट पर फूटा गुस्सा
असल में, उन्होंने फिल्म वीरे दी वेडिंग का सुपरहिट गाना गाते समय इसकी लाइन “किन्नियां तारीफां चाहिए तैनू” को बदलकर गाया –
“किन्नी टैरिफ चाहिए Trump को।”
स्टेज पर गूंजा मज़ाक
जैसे ही बादशाह ने यह लाइन गाई, पूरा हॉल ठहाकों से गूंज उठा। दर्शकों ने उनकी क्रिएटिविटी पर जमकर तालियां बजाईं और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। फैन्स ने इसे “Badshah का Savage Moment” बताया।
फैन्स की प्रतिक्रियाएं
वीडियो पर फैन्स ने भी मज़ेदार कमेंट्स किए। एक यूजर ने लिखा – “Next collab: Badshah ft. Trump.”
दूसरे ने कहा – “अब Trump भी बोलेगा – DJ वाले Badshah मेरा गाना बजा दो।”
एक और फैन ने लिखा – “क्राउड को उन्होंने एक सेकंड के लिए भी बोर नहीं होने दिया।”
ट्रंप का टैरिफ विवाद
गौरतलब है कि डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति कार्यकाल के दौरान अमेरिकी टैरिफ पॉलिसी ने कई बार सुर्खियां बटोरीं। यही वजह है कि बादशाह का यह तंज लोगों को तुरंत समझ आया और खूब वायरल हो गया।
पहले भी दे चुके हैं चुटीले पल
यह पहली बार नहीं है जब किसी भारतीय कलाकार ने स्टेज पर गानों के बोल बदलकर मज़ाकिया ट्विस्ट दिया हो। कुछ समय पहले सलमान खान ने भी अपने शो में कंटेस्टेंट्स को इसी अंदाज़ में चुटकी लेकर मज़ेदार पल दिए थे। बादशाह का यह अंदाज़ बताता है कि वह अपने फैन्स का मनोरंजन करना बखूबी जानते हैं।