Connect with us

Sports

जम्मू कश्मीर के औकिब नबी का कमाल दलीप ट्रॉफी में 47 साल बाद टूटा कपिल देव का रिकॉर्ड

औकिब नबी ने चार गेंदों पर चार विकेट लेकर रचा इतिहास, बने दलीप ट्रॉफी के पहले गेंदबाज़ जिन्होंने ऐसा कारनामा किया

Published

on

औकिब नबी ने दलीप ट्रॉफी में रचा इतिहास 47 साल बाद टूटा कपिल देव का रिकॉर्ड
औकिब नबी ने दलीप ट्रॉफी में लगातार चार गेंदों पर चार विकेट लेकर रचा इतिहास

भारतीय घरेलू क्रिकेट में शुक्रवार का दिन हमेशा याद रखा जाएगा। जम्मू और कश्मीर के तेज़ गेंदबाज़ औकिब नबी ने दलीप ट्रॉफी में ऐसा कमाल कर दिखाया जिसे अब तक कोई नहीं कर सका था। नॉर्थ ज़ोन की ओर से खेलते हुए नबी ने लगातार चार गेंदों पर चार बल्लेबाज़ों को पवेलियन भेजकर नया इतिहास रच दिया।

और भी पढ़ें : दिल्ली प्रीमियर लीग में बवाल नितीश राणा का तूफ़ानी शतक और दिग्वेश राठी से गर्मागर्म भिड़ंत

रिकॉर्ड तोड़ा, नया इतिहास लिखा

यह ऐतिहासिक पल बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ग्राउंड पर देखने को मिला। 53वें ओवर की आखिरी तीन गेंदों पर नबी ने विराट सिंह, मनीषी और मुख्तार हुसैन को बोल्ड कर दिया। इसके बाद अगले ओवर की पहली ही गेंद पर उन्होंने सूरज सिंधु जायसवाल को भी आउट कर दिया। इस तरह वह दलीप ट्रॉफी में लगातार चार गेंदों पर चार विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज़ बन गए।

47 साल पुराना रिकॉर्ड टूटा

इससे पहले दलीप ट्रॉफी में सिर्फ दो गेंदबाज़ ही हैट्रिक ले पाए थे। 1978 में कपिल देव ने नॉर्थ ज़ोन के लिए वेस्ट ज़ोन के खिलाफ हैट्रिक ली थी। इसके बाद 2001 में सैराज बहुतुले ने वेस्ट ज़ोन की ओर से ईस्ट ज़ोन के खिलाफ हैट्रिक ली थी। लेकिन चार विकेट लगातार चार गेंदों पर लेने का कारनामा अब तक किसी ने नहीं किया था।

औकिब नबी का शानदार प्रदर्शन

औकिब नबी ने इस मैच में 10.1 ओवर में 28 रन देकर 5 विकेट झटके और ईस्ट ज़ोन की पारी को 230 रन पर समेट दिया। नॉर्थ ज़ोन की टीम ने पहली पारी में 405 रन बनाए थे और इस तरह उसे 175 रनों की मज़बूत बढ़त मिली।

करियर का सफर

28 वर्षीय औकिब नबी ने 2020 में जम्मू-कश्मीर की ओर से डेब्यू किया था। कर्नाटक के खिलाफ क्वार्टर फ़ाइनल में तीन विकेट लेकर उन्होंने घरेलू क्रिकेट में अपनी पहचान बनाई। उस सीज़न में उन्होंने सिर्फ सात मैचों में 24 विकेट झटके और सबको प्रभावित किया।

हालांकि अगले दो साल वह टीम से बाहर रहे और ऐसा लगने लगा कि उनका लाल गेंद वाला करियर थम गया है। लेकिन पिछली रणजी ट्रॉफी सीज़न में उन्होंने ज़बरदस्त वापसी की और 9 मैचों में 49 विकेट झटके। उनका औसत मात्र 13.08 रहा और उन्होंने कई बार विपक्षी बल्लेबाज़ों को हैरान कर दिया।

आगे की उम्मीदें

औकिब नबी की यह उपलब्धि जम्मू-कश्मीर क्रिकेट के लिए भी गर्व का पल है। जहां से अब तक बहुत कम तेज़ गेंदबाज़ भारतीय क्रिकेट में आए हैं, वहीं नबी का यह रिकॉर्ड आने वाले समय में नई पीढ़ी को प्रेरित करेगा। अब नॉर्थ ज़ोन इस बढ़त को सेमीफ़ाइनल में जगह बनाने के लिए भुनाना चाहेगा।

Continue Reading
1 Comment

1 Comment

  1. Pingback: मनो‍ज तिवारी का बड़ा खुलासा वीरेंद्र सहवाग ने किया बलिदान MS धोनी पर फिर उठाए सवाल - Dainik Diary - Authentic Hindi News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *