Connect with us

Entertainment

27 की उम्र में क्यों लॉन्च हो रहे आर्यन खान? शाहरुख ने 2025 को क्यों चुना बताई बड़ी वजह

शाहरुख खान और आर्यन खान के बीच जुड़ा है एक खास नंबर 27 का कनेक्शन, Stardom से करेंगे डेब्यू

Published

on

आर्यन खान 2025 में कर रहे डेब्यू, 27 की उम्र से जुड़ा है शाहरुख का इमोशनल कनेक्शन
27 की उम्र में Stardom से डेब्यू कर रहे आर्यन खान, शाहरुख ने रचा खास इतिहास

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान अब अपने बेटे आर्यन खान को फिल्मी दुनिया में लॉन्च करने के लिए तैयार हैं। लेकिन सवाल ये है कि जब आर्यन को पहले ही लॉन्च किया जा सकता था, तो साल 2025 का इंतजार क्यों किया गया? इसका जवाब खुद शाहरुख खान की जिंदगी से जुड़ा है – नंबर 27

और भी पढ़ें : War 2 का बॉक्स ऑफिस पर झटका: पहले सोमवार को गिरी कमाई, YRF यूनिवर्स की सबसे कमजोर फिल्म बनी

साल 1992 में जब शाहरुख खान ने फिल्म दीवाना से बॉलीवुड में डेब्यू किया था, तब उनकी उम्र 27 साल थी। और अब, जब उनका बेटा आर्यन अपने पहले प्रोजेक्ट Stardom से डेब्यू कर रहा है, उसकी उम्र भी ठीक 27 वर्ष है। इस कनेक्शन को फैंस के साथ-साथ इंडस्ट्री में भी काफी रोमांचक माना जा रहा है।

शाहरुख और आर्यन का ‘27’ से जुड़ा नाता

शाहरुख खान का बॉलीवुड सफर 27 की उम्र में शुरू हुआ और उन्होंने टीवी से बड़े पर्दे तक का सफर शानदार तरीके से तय किया। फौजी और सर्कस जैसे धारावाहिकों से पहचान बनाने के बाद जब वे दीवाना में नजर आए, तो दर्शकों ने उन्हें हाथों-हाथ लिया।
उस दौर में एक न्यूकमर के लिए इतनी फैन फॉलोइंग पाना आसान नहीं था, लेकिन शाहरुख ने इसे मुमकिन कर दिखाया।

अब, आर्यन खान भी उसी उम्र में अपने करियर की शुरुआत करने जा रहे हैं, और वो भी एक ऐसे प्रोजेक्ट से जो उन्हें फिल्म इंडस्ट्री के तकनीकी पहलुओं के करीब ले जाएगा।

Stardom से डायरेक्शन में रखेंगे कदम

आर्यन खान एक्टिंग से ज्यादा राइटिंग और डायरेक्शन में रुचि रखते हैं। उनका पहला प्रोजेक्ट Stardom एक वेब सीरीज है, जिसे वो डायरेक्ट कर रहे हैं और इसकी स्क्रिप्ट भी खुद ही लिखी है।

बताया जा रहा है कि यह सीरीज बॉलीवुड की चमक-धमक और स्टारडम की हकीकत को दर्शाएगी। आर्यन की सोच है कि वो सिर्फ स्टार किड की पहचान तक सीमित न रहें, बल्कि अपने काम से पहचान बनाएं।

शाहरुख की प्लानिंग में छुपा है अनुभव

शाहरुख खान इंडस्ट्री में 30 साल से भी ज्यादा का अनुभव रखते हैं। उन्होंने अपने बेटे के डेब्यू को लेकर कोई जल्दबाज़ी नहीं की। कई बार अफवाहें उड़ीं कि आर्यन फिल्मों में आएंगे या किसी बड़े बैनर की फिल्म से लॉन्च होंगे। लेकिन शाहरुख ने सब्र रखा और वही उम्र चुनी, जिसमें उन्होंने खुद अपने करियर की शुरुआत की थी।

यह सिर्फ एक संयोग नहीं बल्कि एक सोची-समझी रणनीति लगती है – जिससे दर्शकों और इंडस्ट्री दोनों के लिए यह डेब्यू एक यादगार मोड़ बन जाए।

आर्यन खान – लाइमलाइट से डायरेक्शन तक

आर्यन हमेशा से मीडिया की नजरों में रहे हैं – कभी अपने स्टाइल, तो कभी अपने बयानों के चलते। लेकिन एक्टिंग को लेकर उन्होंने कभी उत्साह नहीं दिखाया। उन्होंने The Lion King के हिंदी वर्जन में सिम्बा की आवाज जरूर दी थी, लेकिन खुद को पर्दे के पीछे देखने की उनकी चाह ज़्यादा रही।

डायरेक्शन के क्षेत्र में आना उनका खुद का फैसला है, और Stardom से वो अपने विज़न को दुनिया के सामने लाने वाले हैं।

क्या Stardom से चमकेगा करियर?

अब सवाल उठता है – क्या Stardom से आर्यन खान भी अपने पिता की तरह सुपरस्टार बन पाएंगे?
जहां शाहरुख ने कैमरे के सामने जलवा दिखाया, वहीं आर्यन कैमरे के पीछे क्रिएटिव माइंड से दर्शकों को प्रभावित करना चाहते हैं।

अगर सीरीज सफल होती है, तो यह साबित हो जाएगा कि शाहरुख खान सिर्फ एक सुपरस्टार नहीं बल्कि एक दूरदर्शी पिता भी हैं – जो अपने बेटे के लिए एक सही वक्त और सही मंच का चुनाव करना जानते हैं।

Continue Reading
1 Comment

1 Comment

  1. Pingback: 82 की उम्र में अमिताभ बच्चन की ज़िंदगी का सच, बोले– अब पैंट पहनने के लिए भी बैठना पड़ता है - Dainik Diary - Authentic H

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *