Connect with us

Breaking News

अहमदाबाद विमान हादसे में 275 की मौत की पुष्टि कई शवों की पहचान अब भी बाकी

गुजरात स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया आधिकारिक आंकड़ा, हादसे के 14 दिन बाद सामने आया दर्दनाक सच।

Published

on

अहमदाबाद विमान हादसे के मलबे से शव निकालती राहत-बचाव टीम।
अहमदाबाद विमान हादसे के मलबे से शव निकालती राहत-बचाव टीम।

अहमदाबाद में 12 जून को हुए भीषण विमान हादसे ने सैकड़ों परिवारों की खुशियां एक पल में छीन लीं। अब तक इस हादसे को लेकर केवल अटकलें ही लगाई जा रही थीं, लेकिन मंगलवार को गुजरात स्वास्थ्य विभाग ने पहली बार इस त्रासदी में मारे गए लोगों की आधिकारिक संख्या जारी कर दी है। विभाग के मुताबिक इस भीषण हादसे में कुल 275 लोगों की जान गई है।

जानकारी के अनुसार, लंदन के लिए उड़ान भरने वाला एयर इंडिया का बोइंग ड्रीमलाइनर टेकऑफ के तुरंत बाद तकनीकी खराबी के चलते क्रैश हो गया था। इस दौरान विमान में सवार 241 यात्रियों की मौत हो गई। सबसे ज्यादा दिल दहला देने वाली बात यह रही कि विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से आसपास के इलाके में रहने वाले 34 लोग भी इसकी चपेट में आकर अपनी जान गंवा बैठे।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, मृतकों में 120 पुरुष, 124 महिलाएं और 16 बच्चे शामिल हैं। हादसे के बाद राहत-बचाव कार्य तेजी से चलाया गया, लेकिन शवों की हालत देखकर डीएनए पहचान जरूरी हो गई। अधिकारियों ने बताया कि अब तक 256 शव परिवारों को सौंपे जा चुके हैं, जबकि शेष शवों की पहचान डीएनए मिलान के जरिए की जा रही है।

अहमदाबाद विमान हादसे के मलबे से शव निकालती राहत-बचाव टीम।



गुजरात स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि डीएनए सैंपल मिलान की प्रक्रिया बेहद संवेदनशील होती है और इसमें कानूनी औपचारिकताएं भी निभानी पड़ती हैं। इसी कारण से शवों की पहचान और उन्हें परिवारों को सौंपने में थोड़ा वक्त लग रहा है।

वहीं हादसे में अपनों को खो चुके परिवारों का दर्द अब भी कम नहीं हुआ है। कई परिवारों का कहना है कि जब तक अंतिम शव की शिनाख्त नहीं हो जाती, तब तक उनके जख्म हरे ही रहेंगे।

यह हादसा भारतीय विमानन इतिहास की सबसे भयावह घटनाओं में से एक माना जा रहा है। केंद्र और राज्य सरकार ने मृतकों के परिजनों के लिए मुआवजा और हरसंभव सहायता देने का भरोसा दिलाया है।