Connect with us

Politics

कश्मीर में पर्यटन को नया जीवन! उमर अब्दुल्ला बोले- अब हर बंद इलाका खुलेगा, पर्यटक बेफिक्र घूम सकेंगे

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने किया बड़ा ऐलान, कहा- पर्यटन स्थलों को खोलने से ही लौटेगा कश्मीर में पुराना रौनक।

Published

on

ChatGPT Image Jun 24 2025 05 10 58 PM
पर्यटकों से गुलजार होने को तैयार कश्मीर की वादियां।

जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर पर्यटकों की चहल-पहल लौटाने के लिए सरकार ने कमर कस ली है। राज्य के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने हाल ही में गुलमर्ग से एक बड़ा संदेश दिया है। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि अगर कश्मीर को फिर से दुनिया के नक्शे पर सबसे पसंदीदा पर्यटन स्थल बनाना है, तो हर बंद पड़े इलाके को दोबारा खोलना ही होगा।

मुख्यमंत्री ने कहा, “एक तरफ हम पर्यटन को बढ़ावा देने की बात कर रहे हैं, प्रधानमंत्री खुद बैठक कर रहे हैं ताकि कश्मीर फिर से सैलानियों से गुलजार हो सके। लेकिन वहीं दूसरी तरफ अगर हमारे ही कई इलाके बंद रहेंगे तो ये लोगों में गलत संदेश देगा।” उन्होंने कहा कि सरकार पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों से बातचीत कर रही है और जल्द ही सभी बंद इलाकों को चरणबद्ध तरीके से पर्यटकों के लिए खोल दिया जाएगा।

गुलमर्ग, पहलगाम और सोनमर्ग जैसे मशहूर पर्यटन स्थल तो पहले से ही देश-दुनिया के सैलानियों के बीच लोकप्रिय हैं। लेकिन कई ऐसे रमणीय स्थल भी हैं जो पिछले कुछ सालों से सुरक्षा कारणों से बंद पड़े थे। उमर अब्दुल्ला ने भरोसा दिलाया कि अब इन जगहों पर भी पर्यटक बिना किसी डर के घूम सकेंगे।

राज्य सरकार का मानना है कि कश्मीर में पर्यटन फिर से पटरी पर लौटेगा तो इससे स्थानीय लोगों की आजीविका भी बेहतर होगी। होटल, टैक्सी, शॉपिंग और हैंडीक्राफ्ट से जुड़े लाखों लोगों की आमदनी बढ़ेगी।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि जहां भी सुरक्षा के नाम पर अनावश्यक पाबंदियां हैं, उन्हें जल्द से जल्द हटाया जाए और कश्मीर की खूबसूरती को देश-विदेश के पर्यटकों के लिए फिर से खोला जाए।

पर्यटन विशेषज्ञों का मानना है कि इस कदम से कश्मीर एक बार फिर से ‘धरती का स्वर्ग’ कहलाएगा और अर्थव्यवस्था को भी नई उड़ान मिलेगी।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *