Connect with us

Results

29 जुलाई को Rajasthan JET Result 2025 जारी होने वाला है अब बस कुछ घंटे बाकी हैं

Rajasthan JET, Pre-PG और PhD परीक्षा 2025 का रिजल्ट आज शाम 5 बजे jetskrau2025.com पर होगा घोषित

Published

on

Rajasthan JET Result 2025 आज शाम 5 बजे जारी होगा, चेक करने के लिए तैयार रहें
Rajasthan JET Result 2025 आज शाम 5 बजे जारी होगा, चेक करने के लिए तैयार रहें

अगर आपने Rajasthan JET 2025, Pre-PG या PhD प्रवेश परीक्षा दी है तो अब आपके इंतज़ार की घड़ियां खत्म होने वाली हैं। आधिकारिक सूचना के अनुसार Rajasthan JET Result 2025 आज 29 जुलाई को शाम 5 बजे जारी किया जाएगा। छात्र jetskrau2025.com वेबसाइट पर जाकर अपने स्कोरकार्ड देख सकेंगे।

राजस्थान संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JET) के ज़रिए राज्य के कृषि विश्वविद्यालयों में अंडरग्रेजुएट (UG), पोस्टग्रेजुएट (PG) और PhD पाठ्यक्रमों में दाखिला लिया जाता है। इस बार लाखों छात्रों ने इस परीक्षा में भाग लिया था और अब सभी की नज़रें रिजल्ट लिंक पर टिकी हैं।


रिजल्ट कहां और कैसे देखें?

छात्र नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करके अपना JET 2025 रिजल्ट देख सकते हैं:

स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट jetskrau2025.com पर जाएं
स्टेप 2: होमपेज पर “JET/Pre-PG/PhD Result 2025” लिंक पर क्लिक करें
स्टेप 3: लॉगिन डिटेल्स जैसे आवेदन संख्या और जन्म तिथि दर्ज करें
स्टेप 4: स्कोरकार्ड स्क्रीन पर देख सकते हैं, उसे डाउनलोड करें और भविष्य के लिए प्रिंट लेकर रखें

Rajasthan JET Result 2025 आज शाम 5 बजे जारी होगा, चेक करने के लिए तैयार रहें


स्कोरकार्ड में क्या-क्या मिलेगा?

जब आप स्कोरकार्ड डाउनलोड करेंगे तो उसमें निम्न जानकारियां होंगी:

  • विषयवार अंक
  • कुल अंक
  • पास या फेल की स्थिति
  • रैंक और कटऑफ (संभावित)

इस स्कोरकार्ड की मदद से आप राजस्थान के प्रमुख कृषि कॉलेजों में एडमिशन ले सकेंगे।

ऑफिशियल अपडेट्स क्या कहते हैं?

सुबह 10:30 बजे से ही वेबसाइट पर छात्रों की गतिविधियां बढ़ चुकी हैं। जैसे-जैसे शाम 5 बजे का समय नज़दीक आ रहा है, वैसे ही छात्रों में उत्सुकता और टेंशन दोनों बढ़ रही है। वेबसाइट का रिजल्ट सेक्शन अपडेट के लिए तैयार किया जा रहा है और लिंक कभी भी एक्टिव हो सकता है।

अगर आपने अभी तक अपने लॉगिन डिटेल्स संभालकर नहीं रखे हैं, तो अभी निकाल लें ताकि रिजल्ट आते ही तुरंत चेक कर सकें।

और भी पढ़ें: CCSU BBA BCA रिजल्ट 2025 घोषित डाउनलोड करें अपना 2nd और 4th सेमेस्टर रिजल्ट अब
Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *