Connect with us

स्पोर्ट्स क्रिकेट

IND vs ENG: केएल राहुल ने वीरेंद्र सहवाग का रिकॉर्ड तोड़ा SENA देशों में रचा नया इतिहास

इंग्लैंड में मुश्किल हालात में जुझारू पारी, गावस्कर और मुरली विजय के क्लब में पहुंचे केएल राहुल

Published

on

इंग्लैंड में रिकॉर्ड बनाते केएल राहुल — वीरेंद्र सहवाग को पीछे छोड़ SENA क्लब में पहुंचे दूसरे स्थान पर
इंग्लैंड में रिकॉर्ड बनाते केएल राहुल — वीरेंद्र सहवाग को पीछे छोड़ SENA क्लब में पहुंचे दूसरे स्थान पर

भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे पहले टेस्ट मैच में भारतीय ओपनर केएल राहुल ने एक बार फिर साबित कर दिया कि क्यों उन्हें विदेशी पिचों का भरोसेमंद बल्लेबाज़ कहा जाता है। पहली पारी में भले ही राहुल सिर्फ 42 रन बनाकर आउट हो गए थे, लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने टीम इंडिया को संकट से निकालते हुए शानदार अर्धशतक ठोककर इतिहास रच डाला।

गौरतलब है कि SENA देशों (दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूज़ीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) में ओपनिंग बल्लेबाज़ी करना हमेशा से ही चुनौती भरा रहा है। ऐसी मुश्किल पिचों पर केएल राहुल ने बार-बार खुद को साबित किया है। इस पारी के साथ ही राहुल ने वीरेंद्र सहवाग को पछाड़ते हुए SENA देशों में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने वाले भारतीय ओपनरों की लिस्ट में मुरली विजय के साथ दूसरा स्थान साझा कर लिया है।


गावस्कर अब भी शीर्ष पर

अगर आंकड़ों पर नजर डालें तो SENA देशों में सुनील गावस्कर अब भी 19 बार 50+ स्कोर के साथ सबसे ऊपर हैं। मुरली विजय और केएल राहुल के नाम अब 9-9 बार 50+ स्कोर दर्ज हैं, जबकि वीरेंद्र सहवाग ने 49 पारियों में 9 बार यह कारनामा किया था। राहुल ने ये रिकॉर्ड महज 42 पारियों में ही हासिल कर लिया है।

भारतीय ओपनरों द्वारा SENA देशों में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर
सुनील गावस्कर – 19 (57 पारियां)
मुरली विजय – 9 (42 पारियां)
केएल राहुल – 9 (42 पारियां)
वीरेंद्र सहवाग – 9 (49 पारियां)
गौतम गंभीर – 7 (25 पारियां)

मुश्किल हालात में दमदार पारी

दूसरी पारी में टीम इंडिया मुश्किल में थी। शुरुआती विकेट जल्दी गिरने के बाद राहुल ने एक छोर संभालते हुए बेहतरीन तकनीक और धैर्य दिखाया। उनकी यह पारी न सिर्फ स्कोरबोर्ड को आगे बढ़ाती रही बल्कि ड्रेसिंग रूम में भी भरोसा भरने का काम किया।

क्रिकेट एक्सपर्ट्स के अनुसार, SENA देशों में लगातार अच्छा प्रदर्शन करना किसी भी बल्लेबाज़ के लिए बड़ी बात होती है और राहुल इस पैमाने पर खरे उतरते दिखे हैं। उम्मीद है कि इस टेस्ट सीरीज़ में उनका बल्ला ऐसे ही चलता रहेगा।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *