Connect with us

Sports

इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट में ऋषभ पंत की चोट से टीम इंडिया संकट में साई सुधर्शन ने जड़ी हाफ सेंचुरी

चौथे टेस्ट के पहले दिन ऋषभ पंत की चोट ने भारतीय पारी को झटका दिया, वहीं वापसी कर रहे साई सुधर्शन ने अर्धशतक से दिल जीता

Published

on

India vs England 4th Test Day 1: ऋषभ पंत चोटिल, सुधर्शन ने लगाई अर्धशतक की चमक
ऋषभ पंत के रिटायर्ड हर्ट होने के बाद साई सुधर्शन की शानदार हाफ सेंचुरी ने भारतीय उम्मीदें कायम रखीं

ओल्ड ट्रैफर्ड में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल भारतीय टीम के लिए मिला-जुला रहा। दिन का सबसे बड़ा झटका रहा विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत की चोट, जिसने एक समय मजबूत दिख रही टीम इंडिया की उम्मीदों को झटका दिया। हालांकि, युवा बल्लेबाज़ साई सुधर्शन की शानदार वापसी और रविंद्र जडेजा तथा शार्दुल ठाकुर की सूझबूझ ने टीम को स्टंप्स तक सुरक्षित पहुंचाया।

पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 264 रन पर चार विकेट गंवा दिए थे। क्रीज़ पर रविंद्र जडेजा (19 रन, 37 गेंद) और शार्दुल ठाकुर (19 रन, 36 गेंद) मौजूद थे। रोशनी कम होने के कारण अंपायरों ने समय से पहले खेल रोक दिया।

और भी पढ़ें : 8 रन की करारी हार के बाद बिखर गया पाकिस्तान का मनोबल पाकिस्तान को बांग्लादेश ने लगातार दूसरी बार हराया

इस मुकाबले में सबसे दिल तोड़ने वाला पल तब आया जब “टीम इंडिया के फिनिशर” ऋषभ पंत को चोटिल होकर मैदान छोड़ना पड़ा। 37 रन पर बल्लेबाज़ी कर रहे पंत जब क्रिस वोक्स की गेंद पर रिवर्स स्वीप खेलने की कोशिश कर रहे थे, तभी गेंद उनके दाहिने टखने से टकरा गई। बॉल लगते ही पंत दर्द में कराह उठे और कुछ देर बाद उन्हें रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा। यह दृश्य देखकर ड्रेसिंग रूम में भी चिंता की लहर दौड़ गई।

वहीं दूसरी ओर, घरेलू क्रिकेट में दम दिखा चुके बाएं हाथ के बल्लेबाज़ साई सुधर्शन ने इस मौके को दोनों हाथों से लपका। लंबे समय बाद टेस्ट टीम में वापसी करने वाले इस खिलाड़ी ने धैर्य और तकनीक के सही संतुलन के साथ शानदार 61 रन बनाए। हालांकि, उनका विकेट एक गैर-जिम्मेदाराना पुल शॉट के चलते गिरा जिसने उनकी पारी का अंत किया।

भारतीय पारी की शुरुआत हालांकि सधी हुई नहीं थी। कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल की जोड़ी कुछ खास नहीं कर सकी। “हिटमैन” रोहित ने तेज़ शुरुआत की, लेकिन 32 रन पर उनका विकेट गिर गया। वहीं, युवा बल्लेबाज़ शुभमन गिल ने एक बार फिर मौके को भुनाने में चूक की और केवल 27 रन बनाकर चलते बने।

अजिंक्य रहाणे ने एक बार फिर अपनी क्लास दिखाई और संयम से बल्लेबाज़ी करते हुए 44 रनों की पारी खेली। लेकिन उन्हें भी ज्यादा देर टिकने का मौका नहीं मिला। इंग्लैंड की ओर से क्रिस वोक्स और जेम्स एंडरसन ने अनुशासित गेंदबाज़ी करते हुए भारत की रफ्तार पर लगाम लगाने की कोशिश की।

India vs England 4th Test Day 1: ऋषभ पंत चोटिल, सुधर्शन ने लगाई अर्धशतक की चमक


अब सबकी निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि क्या पंत अगले दिन मैदान पर वापसी कर पाएंगे या नहीं। “दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान” की गैरमौजूदगी टीम की बल्लेबाज़ी में गहराई को प्रभावित कर सकती है।

दूसरी तरफ, रविंद्र जडेजा और शार्दुल ठाकुर की जोड़ी पर अब जिम्मेदारी है कि वे भारत के स्कोर को 350 के पार ले जाएं और इंग्लैंड को दबाव में लाएं। इंग्लैंड की टीम इस मैच को जीतकर सीरीज़ बराबर करना चाहती है, जबकि भारत के पास इसे 3-1 से अपने नाम करने का मौका है।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *