Entertainment
Year Ahead 2026 बॉलीवुड के लिए क्यों होगा खास, इन 6 सुपरहिट ऑनस्क्रीन जोड़ियों की हो रही है वापसी
शाहरुख–दीपिका से लेकर रणबीर–आलिया तक, 2026 में बड़े पर्दे पर फिर दिखेगा रोमांस, कॉमेडी और एक्शन का तड़का
साल 2026 बॉलीवुड प्रेमियों के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं होने वाला है। लंबे समय से जिन ऑनस्क्रीन जोड़ियों को दर्शक मिस कर रहे थे, वे अब एक बार फिर बड़े पर्दे पर धमाकेदार वापसी करने जा रही हैं। रोमांस, कॉमेडी, एक्शन और मल्टीस्टारर फिल्मों के साथ 2026 पूरी तरह एंटरटेनमेंट से भरपूर दिख रहा है।
Shah Rukh Khan और Deepika Padukone – ‘King’ में धमाकेदार वापसी
फैंस जिस जोड़ी का सबसे ज्यादा इंतजार कर रहे हैं, वो है Shah Rukh Khan और Deepika Padukone। दोनों को आखिरी बार 2023 में साथ देखा गया था। अब 2026 में ये जोड़ी निर्देशक Siddharth Anand की फिल्म King में नजर आएगी। इस फिल्म को लेकर पहले से ही जबरदस्त बज़ है।
और भी पढ़ें : 63 साल की उम्र में इतिहास रच गया यह सुपरस्टार, 2025 में 150 मिलियन डॉलर कमा कर बना दुनिया का सबसे महंगा अभिनेता
Akshay Kumar और Saif Ali Khan – 18 साल बाद साथ
करीब 18 साल बाद Akshay Kumar और Saif Ali Khan एक बार फिर स्क्रीन शेयर करने जा रहे हैं। दोनों निर्देशक Priyadarshan की फिल्म Haiwaan में नजर आएंगे। इस अनोखी जोड़ी की वापसी को लेकर दर्शकों में काफी उत्साह है।
Hera Pheri की तिकड़ी फिर मचाएगी धमाल
कॉमेडी फिल्मों की सबसे यादगार तिकड़ी—Akshay Kumar, Paresh Rawal और Suniel Shetty—करीब 19 साल बाद फिर साथ आ रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक ये तीनों Hera Pheri 3 में नजर आएंगे, जिसे एक बार फिर Priyadarshan निर्देशित करेंगे। 2026 में रिलीज होने वाली यह फिल्म फैंस की नॉस्टैल्जिया फीलिंग को पूरी तरह जगा देगी।

Ranbir Kapoor और Alia Bhatt – ‘Love and War’ में रोमांटिक कमबैक
रील लाइफ के साथ-साथ रियल लाइफ कपल Ranbir Kapoor और Alia Bhatt भी 2026 में वापसी कर रहे हैं। दोनों को आखिरी बार 2022 में Brahmastra में देखा गया था। अब ये जोड़ी निर्देशक Sanjay Leela Bhansali की फिल्म Love and War में नजर आएगी, जो मई 2026 में रिलीज होगी।
Fukrey की जोड़ी फिर हंसाने आ रही है
कॉमेडी पसंद करने वालों के लिए खुशखबरी है। Varun Sharma और Pulkit Samrat एक बार फिर साथ आ रहे हैं। दोनों फैंटेसी-कॉमेडी फिल्म Rahu Ketu में नजर आएंगे, जिसे Vipul Vig ने निर्देशित किया है। यह फिल्म 16 जनवरी 2026 को रिलीज होगी।
Akshay Kumar की मल्टीस्टारर धमाकेदार एंट्री
2026 में Akshay Kumar एक और बड़ी फिल्म लेकर आ रहे हैं। उनकी मल्टीस्टारर फिल्म Welcome to the Jungle में करीब 35 सितारे नजर आएंगे। इस फिल्म का निर्देशन Ahmed Khan कर रहे हैं। इतने बड़े स्टारकास्ट के साथ यह फिल्म साल की सबसे बड़ी एंटरटेनर मानी जा रही है।
