Sports
Vijay Hazare Trophy के तीसरे राउंड से बाहर रहे Virat Kohli और Rohit Sharma, जानिए पूरी वजह
दो मैच खेलने के बाद किया गया रेस्ट, अब न्यूज़ीलैंड ODI सीरीज़ पर फोकस
भारतीय क्रिकेट के दिग्गज बल्लेबाज़ Virat Kohli और Rohit Sharma सोमवार को Vijay Hazare Trophy के तीसरे राउंड में अपनी-अपनी टीमों के लिए मैदान पर नजर नहीं आए। इस फैसले ने फैंस को जरूर चौंकाया, लेकिन इसके पीछे की वजह पूरी तरह तय योजना का हिस्सा थी।
Virat Kohli दिल्ली और Rohit Sharma मुंबई की ओर से टूर्नामेंट में सिर्फ दो मुकाबले खेलने के लिए ही उपलब्ध थे। दोनों खिलाड़ियों ने शुरुआती दो मैच खेलकर अपनी प्रतिबद्धता पूरी कर ली है, जिसके बाद उन्हें रेस्ट दिया गया। तीसरे राउंड में दिल्ली का सामना सौराष्ट्र से Karnataka State Cricket Association (KSCA) स्टेडियम, अलूर में हुआ, जबकि मुंबई ने जयपुर में छत्तीसगढ़ के खिलाफ मुकाबला खेला।
Virat Kohli का प्रदर्शन दिल्ली के लिए शानदार रहा। उन्होंने अपने दो मैचों में 131 और 77 रन की बेहतरीन पारियां खेलीं। वहीं Rohit Sharma ने भी टूर्नामेंट की शुरुआत धमाकेदार अंदाज़ में की और पहले मैच में 155 रन ठोके। हालांकि दूसरे मुकाबले में वह उत्तराखंड के खिलाफ खाता खोले बिना आउट हो गए।
रिपोर्ट्स के मुताबिक Virat Kohli दिल्ली के लिए एक और मैच खेल सकते हैं और 6 जनवरी को रेलवे के खिलाफ होने वाले मुकाबले में उनके खेलने की संभावना है। दूसरी ओर Rohit Sharma अब विजय हज़ारे ट्रॉफी में मुंबई के लिए आगे कोई मैच नहीं खेलेंगे।

इन दोनों सीनियर खिलाड़ियों का अगला लक्ष्य भारत की राष्ट्रीय टीम के साथ जुड़ना है। भारत को 11 जनवरी से New Zealand national cricket team के खिलाफ ODI सीरीज़ खेलनी है, जिसके लिए Virat और Rohit जल्द ही नेशनल कैंप जॉइन करेंगे।
इसी बीच खबर है कि Jasprit Bumrah और Hardik Pandya को भी ODI सीरीज़ से रेस्ट दिया जा सकता है। यह फैसला आने वाले बड़े टूर्नामेंट्स, खासकर 2026 T20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। हालांकि दोनों खिलाड़ियों के T20I सीरीज़ में खेलने की उम्मीद है, जो वर्ल्ड कप से पहले भारत की आखिरी T20 सीरीज़ होगी।
कुल मिलाकर, Virat और Rohit का विजय हज़ारे ट्रॉफी के तीसरे राउंड में न खेलना किसी चोट या फॉर्म का मामला नहीं, बल्कि टीम मैनेजमेंट की सोची-समझी रणनीति है, ताकि सीनियर खिलाड़ी आने वाली अंतरराष्ट्रीय चुनौतियों के लिए पूरी तरह तरोताजा रहें।
और पढ़ें- DAINIK DIARY
