Connect with us

cricket

SA20 से टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी तेज़ करेंगे Kagiso Rabada, बोले – “यह सही लय पकड़ने का शानदार मौका”

चोट से वापसी के बाद SA20 में खुद को परखना चाहते हैं दक्षिण अफ्रीका के स्टार तेज़ गेंदबाज़ कगिसो रबाडा

Published

on

Kagiso Rabada on SA20: T20 World Cup से पहले लय पकड़ने का बड़ा मौका
SA20 से पहले अभ्यास सत्र के दौरान गेंदबाज़ी करते कगिसो रबाडा

दक्षिण अफ्रीका के तेज़ गेंदबाज़ Kagiso Rabada का मानना है कि आगामी SA20 टूर्नामेंट उनके लिए टी20 क्रिकेट की लय में लौटने और अगले साल होने वाले ICC Men’s T20 World Cup की तैयारी का सबसे सही मंच है। चोट से उबरने के बाद रबाडा अब मैदान पर वापसी को लेकर पूरी तरह आश्वस्त नज़र आ रहे हैं।

हाल ही में भारत दौरे के दौरान रबाडा पसली में चोट के कारण अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर रहे थे। इस ब्रेक ने भले ही उन्हें मैच से दूर रखा, लेकिन अब उनका फोकस साफ है—मैच फिटनेस, लय और दबाव के हालात में गेंदबाज़ी की धार को फिर से निखारना। SA20 का चौथा सीज़न उनके लिए वही मौका लेकर आया है, जहां लगातार हाई-इंटेंसिटी मुकाबले खेलने को मिलेंगे।

रबाडा ने कहा कि टी20 फॉर्मेट में सबसे अहम चीज़ “फ्लो” है—यानी परिस्थितियों को जल्दी पढ़ना, बल्लेबाज़ों की मंशा समझना और उसी के मुताबिक लाइन-लेंथ बदलना। SA20 जैसे टूर्नामेंट में दुनिया भर के आक्रामक बल्लेबाज़ों के खिलाफ गेंदबाज़ी करने से यह समझ और बेहतर होती है। उन्होंने यह भी माना कि चोट के बाद वापसी में आत्मविश्वास उतना ही ज़रूरी होता है जितनी फिटनेस, और लीग क्रिकेट इसमें बड़ी भूमिका निभाता है।

kagiso rabada 1


इस सीज़न में रबाडा MI Cape Town की ओर से खेलते नज़र आएंगे। टीम मैनेजमेंट और सपोर्ट स्टाफ के साथ मिलकर वे अपने वर्कलोड को संतुलित रखते हुए हर मैच में बेहतर प्रदर्शन पर ध्यान देना चाहते हैं। रबाडा का अनुभव टीम के युवा गेंदबाज़ों के लिए भी सीख का बड़ा स्रोत रहेगा।

दक्षिण अफ्रीका की टी20 योजनाओं में रबाडा की भूमिका हमेशा निर्णायक रही है। पावरप्ले में विकेट निकालने की क्षमता और डेथ ओवर्स में सटीक यॉर्कर—ये दोनों गुण उन्हें अलग बनाते हैं। SA20 में निरंतर मैच खेलने से न केवल उनकी धार तेज़ होगी, बल्कि टीम संयोजन और रणनीति के लिहाज़ से भी कप्तानों को भरोसा मिलेगा।

कुल मिलाकर, SA20 रबाडा के लिए सिर्फ़ एक लीग नहीं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय मंच पर मज़बूत वापसी की तैयारी का अहम पड़ाव है। अगर सब कुछ योजना के मुताबिक रहा, तो आने वाले महीनों में फैंस उन्हें उसी रफ्तार और आक्रामकता के साथ गेंदबाज़ी करते देखेंगे, जिसके लिए वे जाने जाते हैं।

और पढ़ें – DAINIK DIARY