Entertainment News
Shoaib Malik और Sana Javed ने साथ दिखकर तोड़ी तलाक की अफवाहें, वीडियो हुआ वायरल
ब्राइडल कॉउचर वीक 2025 में एक साथ नजर आए शोएब मलिक–सना जावेद, सोशल मीडिया पर चर्चाओं का दौर खत्म?
इस्लामाबाद से सामने आई एक नई झलक ने बीते कुछ हफ्तों से चल रही तमाम अटकलों पर विराम लगा दिया है। शोएब मलिक और उनकी पत्नी सना जावेद हाल ही में ब्राइडल कॉउचर वीक 2025 के दौरान एक साथ नजर आए, जहां उनका बैकस्टेज वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वायरल क्लिप में देखा जा सकता है कि दोनों एक-दूसरे के साथ सहज और मुस्कुराते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस सार्वजनिक मौजूदगी ने उन तमाम अफवाहों को शांत कर दिया है, जिनमें दावा किया जा रहा था कि दोनों के रिश्ते में दरार आ गई है।
दरअसल, कुछ समय पहले एक अन्य कार्यक्रम का वीडियो सामने आया था, जिसमें शोएब और सना एक-दूसरे से दूरी बनाए बैठे दिखे थे। इसी वीडियो के आधार पर सोशल मीडिया यूजर्स ने यह कयास लगाना शुरू कर दिया कि पाकिस्तानी क्रिकेट के इस दिग्गज खिलाड़ी की तीसरी शादी मुश्किल दौर से गुजर रही है।
अगर शोएब मलिक की निजी जिंदगी पर नजर डालें, तो वह हमेशा सुर्खियों में रही है। सना जावेद से पहले उनकी शादी आयशा सिद्दीकी से हुई थी, जो करीब आठ साल चली। इसके बाद उन्होंने भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्ज़ा से 12 अप्रैल 2010 को हैदराबाद में निकाह किया। साल 2024 में सानिया द्वारा खुला लेने के बाद, शोएब ने जनवरी 2024 में सना जावेद से शादी की थी।

और भी पढ़ें : Dhurandhar की कामयाबी पर Shraddha Kapoor का बड़ा बयान, बोलीं नकारात्मक PR भी नहीं रोक सकी इस फिल्म को
बीते महीनों में यह भी चर्चा रही कि शोएब के परिवार के कुछ सदस्य उनकी तीसरी शादी में शामिल नहीं हुए थे। वहीं, पहले सामने आई रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया था कि सानिया मिर्ज़ा ने कथित तौर पर शोएब के अफेयर्स से तंग आकर रिश्ता खत्म करने का फैसला लिया था।
हालांकि, ताजा घटनाक्रम में शोएब मलिक और सना जावेद का एक साथ आत्मविश्वास भरा अंदाज यह संकेत देता है कि दोनों अपने रिश्ते को लेकर पूरी तरह मजबूत हैं और अफवाहों से बेपरवाह अपनी जिंदगी आगे बढ़ा रहे हैं।
for more news visit us www.dainikdiary.com
