Sports
CSK फुल स्क्वॉड IPL 2026: MS Dhoni–Ruturaj Gaikwad की अगुवाई में नई चेन्नई, Sanju Samson की एंट्री से बदली तस्वीर
IPL 2026 मिनी ऑक्शन और बड़े ट्रेड के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का पूरा स्क्वॉड सामने आया, जानिए किसे मौका मिला और किन दिग्गजों की हुई विदाई
IPL 2026 का रोमांच अब तेज हो चुका है और इसी के साथ चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने नए स्क्वॉड से क्रिकेट फैंस के बीच चर्चा छेड़ दी है। येलो आर्मी ने इस बार न सिर्फ रणनीति बदली है, बल्कि टीम के संतुलन में भी बड़ा बदलाव किया है। अनुभवी खिलाड़ियों और युवा टैलेंट के कॉम्बिनेशन के साथ CSK एक बार फिर खिताब की मजबूत दावेदार नजर आ रही है।
मिनी ऑक्शन में CSK का सधा हुआ फैसला
IPL 2026 मिनी ऑक्शन में CSK ने वेस्टइंडीज के स्पिन ऑलराउंडर Akeal Hosein को उनके बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये में खरीदकर गेंदबाजी विभाग को मजबूती दी। अकील की किफायती स्पिन और निचले क्रम में बल्लेबाजी CSK के लिए बड़ा प्लस मानी जा रही है।
सबसे हाई-प्रोफाइल ट्रेड: संजू सैमसन की येलो जर्सी में एंट्री
पिछले महीने CSK ने IPL इतिहास का सबसे चर्चित ट्रेड करते हुए स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज Sanju Samson को 18 करोड़ रुपये में टीम में शामिल किया। इससे पहले संजू Rajasthan Royals का अहम हिस्सा थे। उनकी आक्रामक बल्लेबाजी और कप्तानी अनुभव से चेन्नई की टॉप और मिडिल ऑर्डर बल्लेबाजी को नई धार मिली है।
और भी पढ़ें : T20 क्रिकेट में Shubman Gill को निभानी होगी Virat Kohli जैसी भूमिका, Deep Dasgupta की दो टूक राय
धोनी–रुतुराज की जोड़ी फिर संभालेगी मोर्चा
टीम की कप्तानी एक बार फिर युवा स्टार Ruturaj Gaikwad के हाथों में होगी, जबकि MS Dhoni मैदान के भीतर और बाहर अपनी मौजूदगी से टीम को दिशा देते नजर आएंगे। धोनी का अनुभव CSK की सबसे बड़ी ताकत बना हुआ है, भले ही उनका रोल अब सीमित क्यों न हो।
बड़े नामों की विदाई, पर्स हुआ हल्का
CSK ने इस बार कुछ कड़े फैसले भी लिए। टीम ने अपने दिग्गज ऑलराउंडर Ravindra Jadeja और इंग्लैंड के स्टार खिलाड़ी Sam Curran को ट्रेड के जरिए राजस्थान रॉयल्स भेज दिया।
इसके अलावा श्रीलंकाई तेज गेंदबाज Matheesha Pathirana को रिलीज कर CSK ने करीब 13 करोड़ रुपये की अतिरिक्त राशि बचाई।

CSK का मौजूदा स्क्वॉड (IPL 2026)
रिटेन्ड और करंट प्लेयर्स:
- Ruturaj Gaikwad (कप्तान)
- MS Dhoni
- Sanju Samson (ट्रेड)
- Shivam Dube
- Ayush Mhatre
- Dewald Brevis
- Urvil Patel
- Jamie Overton
- Ramakrishna Ghosh
- Noor Ahmad
- Khaleel Ahmed
- Anshul Kamboj
- Gurjapneet Singh
- Nathan Ellis
- Shreyas Gopal
- Mukesh Choudhary
- Akeal Hosein
रिलीज किए गए खिलाड़ी:
- Matheesha Pathirana
- Devon Conway
- Rachin Ravindra
- Rahul Tripathi
- Deepak Hooda
- Vijay Shankar
- Ravindra Jadeja (ट्रेड)
- Sam Curran (ट्रेड)
क्या CSK फिर से IPL ट्रॉफी उठाएगी?
धोनी का अनुभव, रुतुराज की कप्तानी और संजू सैमसन की नई ऊर्जा—इन तीनों के साथ CSK का यह स्क्वॉड IPL 2026 में खिताब की रेस में सबसे आगे नजर आ रहा है। फैंस को उम्मीद है कि येलो आर्मी एक बार फिर इतिहास रच सकती है।
