Connect with us

Sports

Smriti Mandhana को मिला सबसे बड़ा सरप्राइज़: DY पाटिल स्टेडियम में Palash Muchhal ने किया फिल्मी अंदाज़ में प्रपोज़!

महिला वर्ल्ड कप फाइनल की यादों के बीच स्मृति के लिए पलाश ने रचा रोमांटिक मोमेंट, सोशल मीडिया पर वीडियो धमाल

Published

on

Smriti Mandhana को DY Patil Stadium में Palash Muchhal ने किया सरप्राइज़ प्रपोज़ | देखें रोमांटिक वीडियो
DY पाटिल स्टेडियम में पलाश मुच्छल द्वारा प्रपोज़ किए जाने के बाद मुस्कुराती हुई स्मृति मंधाना।

टीम इंडिया की स्टार ओपनर स्मृति मंधाना के लिए DY पाटिल स्टेडियम हमेशा एक यादगार जगह रहा है—पहले वर्ल्ड कप जीत और अब ज़िंदगी का सबसे खूबसूरत सरप्राइज़। उनके fiancé और मशहूर सिंगर पलाश मुच्छल ने उन्हें ठीक उसी पिच पर फिल्मी अंदाज़ में प्रपोज़ किया, जहां भारत ने महिला वर्ल्ड कप 2025 की सबसे बड़ी जीत दर्ज की थी।

सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में पलाश, स्मृति को आंखों पर पट्टी बांधकर ग्राउंड के बीचों-बीच लेकर जाते हैं। जैसे ही स्मृति पट्टी हटाती हैं, उनके सामने पलाश घुटने पर बैठकर अंगूठी लिए प्रपोज़ करते नज़र आते हैं। पलाश ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा—“She said YES!”

जैसे ही स्मृति मुस्कुराते हुए हां कहती हैं, उनके दोस्त मैदान पर दौड़ते हुए आते हैं और कपल को गले लगाकर बधाई देते हैं। इस खास मौके पर पलाश की बहन और सिंगर पलक मुच्छल भी मौजूद थीं। पूरा माहौल किसी बॉलीवुड सीन से कम नहीं लग रहा था।

smriti mandhana


वर्ल्ड कप के बाद शादी की खुशी

स्मृति और पलाश 23 नवंबर को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कपल को एक निजी पत्र भेजकर शुभकामनाएं दी हैं। स्मृति ने अपनी इंगेजमेंट की खबर एक मज़ेदार इंस्टाग्राम रील के जरिए दी थी, जिसमें उनकी साथी खिलाड़ी जेमिमा रोड्रिग्स और राधा यादव भी नज़र आई थीं।

करियर के स्वर्णिम दौर में दुल्हन बनेंगी स्मृति

स्मृति मंधाना इस समय अपने करियर के बेहतरीन फॉर्म में हैं। उन्होंने वर्ल्ड कप 2025 में 9 पारियों में 434 रन बनाकर भारतीय क्रिकेट इतिहास का नया रिकॉर्ड बनाया। न्यूज़ीलैंड के खिलाफ उनकी ताबड़तोड़ सेंचुरी को फैन्स आज भी याद कर रहे हैं। वह टूर्नामेंट की दूसरी सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज़ बनीं।

इसके अलावा, स्मृति पिछले साल विमेंस प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को उनकी पहली WPL ट्रॉफी दिलाने वाली कप्तान बनी थीं।

कह सकते हैं—मधुर आवाज़ के बाद अब पलाश और जोरदार कवर ड्राइव्स के साथ स्मृति, दोनों मिलकर रचने जा रहे हैं एक नई इनिंग!

अधिक अपडेट के लिए DAINIK DIARY