Connect with us

Sports

इंडिया ए बनाम साउथ अफ्रीका ए: दूसरे अनऑफिशियल टेस्ट में केएल राहुल की दमदार पारी से भारत ने बनाई मजबूत बढ़त

ध्रुव जुरेल की शानदार बल्लेबाज़ी और हर्ष दुबे की गेंदबाज़ी के बाद कप्तान केएल राहुल ने संभाली पारी, भारत ए ने दूसरी पारी में मजबूत पकड़ बनाई

Published

on

इंडिया ए बनाम साउथ अफ्रीका ए: दूसरे अनऑफिशियल टेस्ट में केएल राहुल की पारी से भारत मजबूत स्थिति में | दैनिक डायरी
केएल राहुल की शानदार पारी से भारत ए ने साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ बनाई मजबूत बढ़त

इंडिया ए और साउथ अफ्रीका ए के बीच खेला जा रहा दूसरा अनऑफिशियल टेस्ट अब रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक कप्तान केएल राहुल की शानदार बल्लेबाज़ी की बदौलत भारत ए ने अपनी पकड़ मज़बूत बना ली है।

साउथ अफ्रीका को पहली पारी में 34 रनों की बढ़त से पीछे छोड़ा

भारत ए ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 255 रन बनाए थे, जिसमें विकेटकीपर बल्लेबाज़ ध्रुव जुरेल ने शानदार नाबाद पारी खेलते हुए टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। जवाब में साउथ अफ्रीका ए की टीम 221 रन पर सिमट गई। हालांकि कप्तान मार्क्वेस एकरमैन ने 118 गेंदों पर 134 रनों की विस्फोटक पारी खेली, लेकिन उनके आउट होते ही अफ्रीकी बल्लेबाज़ी बिखर गई।
भारत ए की ओर से हर्ष दुबे ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए एकरमैन की पारी को समाप्त किया और विपक्षी टीम को 34 रनों की बढ़त लेने से रोका।

और भी पढ़ें : रवि शास्त्री बोले – मैंने सचिन तेंदुलकर से कहा ‘You shut up’, बल्ला ही बोलेगा बेटा!

केएल राहुल की शांत लेकिन मज़बूत पारी

दूसरी पारी में जब भारत ए ने शुरुआत की, तो शुरुआती दो विकेट जल्दी गिर गए। लेकिन कप्तान केएल राहुल ने मोर्चा संभालते हुए अपनी अनुभवपूर्ण बल्लेबाज़ी से पारी को स्थिर किया। उनके साथ युवा बल्लेबाज़ देवदत्त पडिक्कल ने भी साझेदारी निभाई और रनगति को बनाए रखा।
राहुल ने धैर्यपूर्वक खेलते हुए एक छोर थामे रखा और बीच-बीच में शानदार ड्राइव और पुल शॉट्स से दर्शकों की तालियां बटोरीं।

भारत ए के गेंदबाज़ों का जलवा

पहली पारी में भारत ए के गेंदबाज़ों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। हर्ष दुबे के अलावा यश दयाल और तुषार देशपांडे ने भी अहम विकेट झटके। खास बात यह रही कि भारत ए ने साउथ अफ्रीका को कभी भी लय में आने नहीं दिया। एक समय ऐसा लगा कि एकरमैन मैच पलट देंगे, लेकिन भारतीय गेंदबाज़ों ने संयम से खेलते हुए उन्हें भी चलता किया।

इंडिया ए बनाम साउथ अफ्रीका ए: दूसरे अनऑफिशियल टेस्ट में केएल राहुल की पारी से भारत मजबूत स्थिति में | दैनिक डायरी


फैंस बोले – “टीम इंडिया की नई रीढ़”

सोशल मीडिया पर फैंस केएल राहुल की बल्लेबाज़ी की जमकर तारीफ कर रहे हैं। कई यूज़र्स ने लिखा कि राहुल ने साबित किया है कि वह सिर्फ टीम इंडिया के सीनियर प्लेयर ही नहीं, बल्कि “टीम इंडिया ए के लिए भरोसे का नाम” हैं। वहीं, कुछ ने ध्रुव जुरेल और हर्ष दुबे की तारीफ करते हुए कहा कि ये खिलाड़ी भविष्य में राष्ट्रीय टीम का हिस्सा बन सकते हैं।

आगे का समीकरण

तीसरे दिन भारत ए पूरी कोशिश करेगी कि बढ़त को कम से कम 250 रनों तक पहुंचाया जाए ताकि मैच उनके पक्ष में झुक सके। साउथ अफ्रीका ए की टीम को अब जल्दी विकेट निकालने होंगे, वरना मैच एकतरफा हो सकता है।

इस मुकाबले का परिणाम चाहे जो भी हो, लेकिन इस टेस्ट ने यह जरूर दिखा दिया है कि भारत ए के युवा खिलाड़ी किसी भी परिस्थिति में लड़ने की क्षमता रखते हैं।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *