Connect with us

International News

डोनाल्ड ट्रंप का पसंदीदा शब्द जानकर चौंक जाएंगे आप

पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप बोले – “मेरे लिए सबसे खूबसूरत शब्द है टैरिफ”

Published

on

डोनाल्ड ट्रंप बोले मेरा पसंदीदा शब्द है टैरिफ
डोनाल्ड ट्रंप ने टैरिफ को बताया अपना पसंदीदा शब्द

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर अपने बयान को लेकर चर्चा में हैं। वर्जीनिया स्थित मरीन कॉर्प्स बेस क्वांटिको में बोलते हुए उन्होंने कहा कि उनका पसंदीदा अंग्रेजी शब्द ‘Tariff’ है। ट्रंप ने मज़ाकिया लहजे में कहा – “मुझे अब यह कहने की इजाज़त नहीं है, लेकिन मैं टैरिफ से प्यार करता हूं। यही सबसे खूबसूरत शब्द है।”

ट्रंप ने दावा किया कि उनकी नीतियों के चलते अमेरिका ने “ट्रिलियन्स ऑफ डॉलर्स” कमाए हैं। उनके मुताबिक, “हम फिर से अमीर बन गए हैं। इतना पैसा है कि कई युद्धपोत खरीदे जा सकते हैं। दूसरे देशों ने हमें सालों तक ठगा, लेकिन अब हालात बदल चुके हैं।”

और भी पढ़ें : पहलगाम आतंकी हमले पर असदुद्दीन ओवैसी का बयान सोशल मीडिया पर चर्चा में

यह बयान ऐसे समय आया है जब नवंबर में अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट (US Supreme Court) उन मामलों पर सुनवाई करने जा रहा है, जिनमें ट्रंप प्रशासन द्वारा इमरजेंसी पावर एक्ट (IEEPA) का इस्तेमाल करके लगाए गए ग्लोबल टैक्स को चुनौती दी गई है।

डोनाल्ड ट्रंप बोले मेरा पसंदीदा शब्द है टैरिफ


पिछले महीने अमेरिकी कोर्ट ऑफ अपील्स ने निचली अदालत के उस फैसले को बरकरार रखा था जिसमें ट्रंप का यह कदम गैरकानूनी बताया गया था। इसके बावजूद, ट्रंप के व्यापार प्रतिनिधि जेमीसन ग्रीयर ने साफ किया कि अगर कुछ टैरिफ सुप्रीम कोर्ट द्वारा अवैध भी घोषित किए जाते हैं, तब भी “टीम ट्रंप” अपने व्यापारिक साझेदारों पर दबाव बनाए रखने के लिए अन्य कानूनी उपाय अपनाएगी।

ग्रीयर ने एक इंटरव्यू में कहा – “हमें भरोसा है कि अदालत राष्ट्रपति के अधिकारों को मान्यता देगी। लेकिन अगर ऐसा नहीं हुआ, तब भी टैरिफ हमारी नीति का हिस्सा बने रहेंगे। अगस्त में लगाए गए ‘रिसिप्रोकल टैरिफ’ इस बात का सबूत हैं।”

ट्रंप का यह बयान अमेरिका में चल रही राजनीतिक बहस को और गर्म कर गया है। जहां उनके समर्थक इसे “आर्थिक राष्ट्रवाद” की जीत मान रहे हैं, वहीं विरोधियों का कहना है कि टैरिफ ने वैश्विक व्यापार संबंधों को नुकसान पहुंचाया है और अमेरिकी उपभोक्ताओं पर अतिरिक्त बोझ डाला है।

ट्रंप पहले भी “अमेरिका को फिर से अमीर बनाने” के वादे को लेकर सुर्खियों में रहे हैं। अब एक बार फिर उन्होंने दिखा दिया कि उनकी सोच में टैरिफ केवल आर्थिक नीति नहीं, बल्कि उनकी राजनीति की पहचान है।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *