Connect with us

Uncategorized

सारा तेंदुलकर ने खोला मुंबई में पिलाटेस स्टूडियो, सचिन तेंदुलकर ने कहा – गर्व का लम्हा

सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर ने अपने फिटनेस पैशन को प्रोफेशन में बदला, लॉन्च पर दिखा परिवार का जश्न

Published

on

Sara Tendulkar launches Pilates Studio in Mumbai Sachin Tendulkar proud moment
मुंबई में पिलाटेस स्टूडियो लॉन्च करतीं सारा तेंदुलकर, सचिन तेंदुलकर ने इसे गर्व का पल बताया

मुंबई में क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर ने अपना नया सफर शुरू किया है। सारा ने हाल ही में अपना पहला पिलाटेस स्टूडियो लॉन्च किया, जो फिटनेस और वेलनेस को समर्पित है। इस खास मौके पर तेंदुलकर परिवार का जश्न देखते ही बनता था।

सारा तेंदुलकर ने खोला मुंबई में पिलाटेस स्टूडियो, सचिन तेंदुलकर ने कहा – गर्व का लम्हा


सारा तेंदुलकर ने यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन से Clinical and Public Health Nutrition में मास्टर्स की पढ़ाई की है। उन्होंने अपनी पढ़ाई और फिटनेस पैशन को जोड़ते हुए मुंबई में एक आधुनिक और अनोखा फिटनेस स्पेस तैयार किया है। खास बात यह रही कि इस मौके पर उनके पिता सचिन तेंदुलकर ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें साझा करते हुए इसे “एक अभिभावक के लिए गर्व का पल” बताया।

Untitled design 9 2025 08 6380d08d6bf391372e8a1322cd0d43f5


लॉन्च पर तेंदुलकर परिवार की मौजूदगी

लॉन्च इवेंट में सारा के साथ मां अंजलि तेंदुलकर और दादी अन्नाबेल मेहता मौजूद रहीं। इस मौके पर सारा के भाई अर्जुन तेंदुलकर की मंगेतर सानिया चांधोक भी पहुंचीं, जिससे इवेंट का माहौल और भी खास हो गया। हालांकि, खुद अर्जुन तेंदुलकर इस मौके पर नहीं दिखे, जिससे फैन्स के बीच हल्की उत्सुकता जरूर बढ़ गई।

सोशल मीडिया पर सारा का जलवा

सारा तेंदुलकर के पास पहले से ही 8 मिलियन से ज्यादा इंस्टाग्राम फॉलोअर्स हैं। उनकी फिटनेस जर्नी और लाइफस्टाइल अपडेट्स हमेशा चर्चा में रहते हैं। यही वजह है कि जैसे ही उनके स्टूडियो लॉन्च की खबर आई, सोशल मीडिया पर बधाइयों की बाढ़ आ गई।

22 08 2025 sara tendulkar 2 24021834


नए दौर की शुरुआत

सारा ने अपने इस सफर को लेकर कहा कि वे चाहती हैं लोग फिटनेस को केवल एक एक्सरसाइज न समझें, बल्कि इसे अपनी जीवनशैली का हिस्सा बनाएं। उनका स्टूडियो लोगों को फिजिकल फिटनेस के साथ-साथ मानसिक सुकून देने पर भी फोकस करेगा।

यह कदम बताता है कि तेंदुलकर परिवार सिर्फ क्रिकेट तक सीमित नहीं है बल्कि जीवन के हर क्षेत्र में नई पहचान बनाने के लिए आगे बढ़ रहा है। सचिन तेंदुलकर का कहना है – “बच्चों को अपने पैशन और सपनों को पूरा करते देखना, हर माता-पिता के लिए सबसे सुखद अनुभव होता है।”

For more Update http://www.dainikdiary.com