Weather
मथुरा मुरादाबाद बुलंदशहर और बिजनौर में बाढ़ का कहर, यमुना-गंगा का जलस्तर खतरे के पार जनजीवन ठप
मथुरा, मुरादाबाद, बुलंदशहर और बिजनौर में बाढ़ का कहर, यमुना-गंगा का जलस्तर खतरे के पार, जनजीवन ठप

उत्तर प्रदेश में इस समय बाढ़ का कहर चरम पर है। लगातार हो रही मूसलाधार बारिश और नदियों के बढ़ते जलस्तर ने कई जिलों में जनजीवन को ठप कर दिया है। मथुरा, मुरादाबाद, बुलंदशहर और बिजनौर में हालात सबसे ज्यादा गंभीर हैं। यहां सड़कों पर दरिया बह रहा है, गांव टापू में तब्दील हो गए हैं और लोग घरों में कैद होकर मदद का इंतजार कर रहे हैं।
और भी पढ़ें : मुरादाबाद में रामगंगा का जलस्तर घटा लेकिन परेशानियां बरकरार आज रात और 10-15 सेमी पानी घटने के आसार
मुरादाबाद में ढेला नदी का प्रकोप
मुरादाबाद के रामनगर इलाके में ढेला नदी का पानी उफान पर है। बाढ़ का पानी घरों और दुकानों में घुस चुका है। कई जगह सड़कें पूरी तरह जलमग्न हैं, जिससे लोगों का बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। ग्रामीणों के मुताबिक, पैदल निकलना भी खतरनाक हो गया है क्योंकि हर तरफ कई फीट पानी भरा हुआ है। पुलिया और रास्ते पूरी तरह डूब चुके हैं।

मथुरा में यमुना का सैलाब
यमुना नदी का जलस्तर खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है। शहर की कई मुख्य सड़कों पर पानी भर गया है। लोग ट्रक, कार और बाइक पर बैठकर पानी में से गुजरने को मजबूर हैं। लेकिन इस दौरान जाम की समस्या भी गंभीर हो गई है, जिससे घंटों तक यातायात बाधित रहता है।
बुलंदशहर में गंगा का जलस्तर खतरे से ऊपर
गंगा नदी का जलस्तर यहां खतरे के निशान से करीब 2 फीट ऊपर है। गांवों के घर, खेत और दुकानें सब पानी में डूब चुकी हैं। नदी किनारे के पेड़ कटाव की वजह से बह गए हैं। जिला प्रशासन की टीमें लगातार राहत और बचाव कार्यों में जुटी हैं ताकि किसी तरह की जनहानि न हो।

बिजनौर में बाल-बाल बचे लोग
बिजनौर के बड़ापुर में पहाड़ा नदी पार करने के दौरान बड़ा हादसा होते-होते टल गया। कुछ लोग अपनी बाइक को बैलगाड़ी पर रखकर नदी पार कर रहे थे, लेकिन तेज बहाव के चलते बुग्गी पलट गई और लोग नदी में गिर गए। मौके पर मौजूद लोगों की सूझबूझ से सभी की जान बचाई जा सकी।
जनजीवन पर बुरा असर
इन इलाकों में बाढ़ के चलते स्कूल बंद कर दिए गए हैं, बाजार सुनसान हैं और लोग सुरक्षित ठिकानों की तलाश में हैं। राहत शिविरों में भीड़ बढ़ रही है। पानी भरने से न सिर्फ रोजमर्रा की जिंदगी ठप हो गई है, बल्कि बीमारियों का खतरा भी मंडरा रहा है।
अगर हालात पर जल्द काबू नहीं पाया गया तो आने वाले दिनों में यह संकट और गहरा सकता है। प्रशासन ने लोगों से सावधानी बरतने और अनावश्यक बाहर निकलने से बचने की अपील की है।