Connect with us

International

दुनिया में उथल-पुथल टेक्सास में बाढ़ से 100 से अधिक मौतें अफगानिस्तान पर भारत का रुख सख्त ट्रंप की यूक्रेन नीति में यू-टर्न

टेक्सास में भयावह बाढ़ से 28 बच्चों समेत 104 की मौत, भारत ने अफगान प्रस्ताव से बनाई दूरी, अमेरिका ने सीरिया और यूक्रेन पर बदला रुख

Published

on

Texas Floods to UN Vote on Afghanistan: ट्रंप के यू-टर्न से भारत की दूरी तक, जानिए आज की बड़ी अंतरराष्ट्रीय खबरें | Dainik Diary
दुनियाभर की प्रमुख घटनाएं: टेक्सास में बाढ़, अफगानिस्तान पर भारत की दूरी, और अमेरिका की बदलती रणनीति

8 जुलाई 2025 को दुनियाभर से आईं कई बड़ी घटनाओं ने अंतरराष्ट्रीय राजनीति और मानवीय संकटों को फिर सुर्खियों में ला दिया। टेक्सास की बाढ़ हो, अफगानिस्तान पर भारत का यूएन में रुख या फिर अमेरिका की बदलती यूक्रेन और सीरिया नीति — हर खबर ने दुनिया का ध्यान खींचा।

टेक्सास में तबाही: 100 से ज्यादा मौतें, 28 बच्चे शामिल
अमेरिका के टेक्सास राज्य में स्वतंत्रता दिवस वीकेंड पर आई भीषण बाढ़ ने अब तक 104 लोगों की जान ले ली है, जिनमें 28 बच्चे और 56 महिलाएं शामिल हैं। सबसे ज्यादा नुकसान Kerr County में हुआ, जहां का Camp Mystic — एक सदी पुराना गर्ल्स समर कैंप — पूरी तरह बह गया।

84 शव बरामद हो चुके हैं, जबकि 11 लोग अब भी लापता हैं। स्थानीय प्रशासन ने बताया कि बाढ़ से पहले कुछ समर कैंप्स को सावधानीपूर्वक खाली नहीं कराया गया, जिससे यह त्रासदी और भी गंभीर हो गई।

भारत ने अफगानिस्तान पर UN प्रस्ताव से बनाई दूरी
संयुक्त राष्ट्र महासभा में अफगानिस्तान पर लाए गए प्रस्ताव पर भारत ने वोटिंग से दूरी बनाते हुए ‘अलग रुख’ अपनाया है। भारत का कहना है कि केवल “Business as usual” वाले दृष्टिकोण से अफगान जनता की समस्याओं का हल नहीं निकलेगा।

The situation in Afghanistan’ शीर्षक वाले प्रस्ताव को 116 देशों ने समर्थन दिया, जबकि अमेरिका और इज़राइल ने विरोध किया और भारत समेत 12 देशों ने मतदान से दूरी बनाई।


ट्रंप का यूक्रेन पर यू-टर्न अब कह रहे हैं हथियार भेजने होंगे
पिछले हफ्ते जहां अमेरिका ने यूक्रेन को एयर डिफेंस मिसाइल और गाइडेड आर्टिलरी भेजने पर रोक लगाई थी, वहीं अब पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने खुद कहा है कि हमें यूक्रेन को हथियार भेजने होंगे। यह बयान अमेरिकी रक्षा विभाग की उस चिंता के बाद आया है जिसमें घटते सैन्य भंडार को लेकर सवाल उठाए गए थे।


सीरिया के नए राष्ट्रपति के संगठन से हटाया गया ‘आतंकवादी टैग’
सीरिया में बशर अल-असद के पतन के बाद बने अहमद अल-शरा के नेतृत्व में नए शासन को लेकर अमेरिका ने बड़ी घोषणा की है। अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने कहा कि इस संगठन से आतंकवादी संगठन का दर्जा हटाया जा रहा है, जिससे सीरिया के साथ “नई शुरुआत” की जा सके।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *