Connect with us

Sports

T20 World Cup से पहले ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका Tim David चोटिल BBL से बाहर

168.88 के स्ट्राइक रेट वाले स्टार बल्लेबाज़ Tim David को हैमस्ट्रिंग स्ट्रेन ऑस्ट्रेलियाई टीम की बढ़ी चिंता

Published

on

BBL के दौरान चोटिल हुए Tim David, T20 वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया की बढ़ी मुश्किल
BBL के दौरान चोटिल हुए Tim David, T20 वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया की बढ़ी मुश्किल

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले सभी टीमें अपनी तैयारियों के अंतिम दौर में हैं, लेकिन इसी बीच ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका लगा है। विस्फोटक बल्लेबाज़ Tim David चोट के कारण बिग बैश लीग (BBL) से बाहर हो गए हैं, जिससे उनकी फॉर्म और मैच फिटनेस को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं।

Big Bash League में खेलते हुए Tim David को हैमस्ट्रिंग में चोट लगी, जिसके बाद कराए गए स्कैन में ग्रेड-2 स्ट्रेन की पुष्टि हुई। इसके चलते उन्हें मौजूदा BBL सीज़न के बाकी मुकाबलों से बाहर कर दिया गया है।

Tim David को यह चोट Hobart Hurricanes और Perth Scorchers के बीच खेले गए मुकाबले के दौरान रन लेते समय लगी थी। Hurricanes ने बयान जारी कर बताया कि फिलहाल David रिहैबिलिटेशन पर हैं और उनकी रिकवरी को ध्यान में रखते हुए ही आगे का फैसला लिया जाएगा।

और भी पढ़ें : Batting Average सिर्फ 13 फिर भी No.3 पर भेजा गया Bowler England के इस फैसले के पीछे की पूरी कहानी

टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में Tim David का रिकॉर्ड बेहद शानदार रहा है। उन्होंने 68 टी20I मैचों में 1,596 रन बनाए हैं और उनका स्ट्राइक रेट 168.88 का है, जो उन्हें दुनिया के सबसे खतरनाक फिनिशर्स में शामिल करता है। ऐसे में उनका चोटिल होना ICC Men’s T20 World Cup से पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए चिंता का विषय बन गया है।

हालांकि राहत की बात यह है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम प्रबंधन ने संकेत दिए हैं कि Tim David की रिकवरी टाइमलाइन उन्हें वर्ल्ड कप चयन के लिए उपलब्ध करा सकती है। यानी पूरी तरह बाहर होने का खतरा फिलहाल टल गया है।

BBL के दौरान चोटिल हुए Tim David, T20 वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया की बढ़ी मुश्किल


इसी बीच ऑस्ट्रेलिया के लिए तेज़ गेंदबाज़ी विभाग से भी अहम अपडेट सामने आया है। कप्तान Pat Cummins और अनुभवी पेसर Josh Hazlewood को अस्थायी स्क्वॉड में शामिल किया जाना लगभग तय माना जा रहा है।

मुख्य कोच Andrew McDonald ने बताया कि Cummins की पीठ की चोट को लेकर चार हफ्तों में एक और स्कैन किया जाएगा। उसके बाद ही उनके T20 वर्ल्ड कप खेलने पर अंतिम फैसला लिया जाएगा। Cummins जुलाई में लम्बर स्ट्रेस इंजरी के बाद से सिर्फ एक ही अंतरराष्ट्रीय मैच खेल पाए हैं।

वहीं Josh Hazlewood, जो हैमस्ट्रिंग और Achilles की चोट के कारण लंबे समय से बाहर थे, अब वापसी के करीब माने जा रहे हैं। कोच के मुताबिक Hazlewood दोबारा गेंदबाज़ी शुरू कर चुके हैं और समय पर फिट हो सकते हैं, जिससे ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाज़ी को बड़ी मजबूती मिलेगी।

कुल मिलाकर, T20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले ऑस्ट्रेलिया की राह आसान नहीं दिख रही है। जहां एक ओर Tim David की चोट ने चिंता बढ़ा दी है, वहीं Cummins और Hazlewood की संभावित वापसी टीम के लिए उम्मीद की किरण बनी हुई है।