Connect with us

Sports

रोल की साफ समझ और सही शॉट चयन, Richa Ghosh की तूफानी पारी से भारत ने श्रीलंका को रौंदा

डेथ ओवर्स में 16 गेंदों पर नाबाद 40, भारत ने बनाया महिला T20I का अपना सबसे बड़ा स्कोर

Published

on

Richa Ghosh Credits Role Clarity for Late Blitz in India’s T20I Win | Dainik Diary
श्रीलंका के खिलाफ डेथ ओवर्स में तूफानी बल्लेबाज़ी करती Richa Ghosh

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की आक्रामक बल्लेबाज़ी का एक और शानदार नमूना चौथे T20I में देखने को मिला, जहां विकेटकीपर-बल्लेबाज़ Richa Ghosh ने डेथ ओवर्स में तूफानी पारी खेलकर मैच का रुख पूरी तरह पलट दिया। श्रीलंका के खिलाफ इस मुकाबले में भारत ने 30 रन से जीत दर्ज कर पांच मैचों की सीरीज़ में 4-0 की अजेय बढ़त बना ली।

मैच के बाद Richa ने अपनी पारी का श्रेय अपने रोल की स्पष्टता और शॉट चयन को दिया। उन्होंने कहा कि जब भी टीम उन्हें ऊपर भेजती है, उनका फोकस तेजी से रन बनाकर पारी को फिनिश करना होता है। “उस समय गेंद अच्छे से बल्ले पर आ रही थी और सही शॉट चुनना बहुत जरूरी था,” Richa ने कहा।

407501


निचले क्रम में बल्लेबाज़ी करने उतरी Richa ने महज़ 16 गेंदों पर नाबाद 40 रन ठोक दिए। उनकी इस पारी में चार चौके और तीन छक्के शामिल थे, जिसने भारत को 200 रन के पार पहुंचा दिया। इससे पहले ओपनर्स Smriti Mandhana और Shafali Verma ने रिकॉर्ड साझेदारी कर मजबूत नींव रखी थी।

कप्तान Harmanpreet Kaur के साथ Richa की साझेदारी ने भारत को महिला T20I इतिहास का अपना सर्वोच्च स्कोर 221/2 तक पहुंचाया। यह लक्ष्य श्रीलंका के लिए पहाड़ साबित हुआ। हालांकि Chamari Athapaththu ने अर्धशतक जड़ा और Hasini Perera ने तेज शुरुआत दी, लेकिन टीम लक्ष्य के पास भी नहीं पहुंच सकी।

सीरीज़ में भारत का आक्रामक बैटिंग टेम्पलेट लगातार रंग ला रहा है। हर मैच में बल्लेबाज़ों ने अलग-अलग भूमिकाओं में जिम्मेदारी निभाई है, जिससे टीम का आत्मविश्वास सातवें आसमान पर है। अब सभी की निगाहें 30 दिसंबर को खेले जाने वाले पांचवें और आखिरी T20I पर टिकी हैं, जहां भारत क्लीन स्वीप के इरादे से उतरेगा।

और पढ़ें- DAINIK DIARY