Connect with us

Politics

विदेश यात्रा पर राहुल गांधी को लेकर बवाल कांग्रेस बोली- भांजी की ग्रेजुएशन में शामिल होने लंदन गए हैं

बीजेपी ने उठाए सवाल, कांग्रेस ने दी सफाई- राहुल गांधी का विदेशी दौरा कोई रहस्यमयी अवकाश नहीं बल्कि पारिवारिक वजह से है।

Published

on

राहुल गांधी: विदेश यात्रा को लेकर उठे सवालों पर कांग्रेस ने दी सफाई।
राहुल गांधी: विदेश यात्रा को लेकर उठे सवालों पर कांग्रेस ने दी सफाई।

कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी एक बार फिर अपनी विदेश यात्रा को लेकर बीजेपी के निशाने पर हैं। इस बार मामला तब गर्माया जब बीजेपी के आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने राहुल गांधी पर लगातार ‘गायब रहने’ का आरोप लगाया।

मालवीय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, “राहुल गांधी पिछले सप्ताह ही गुप्त विदेशी छुट्टी पर थे। अब एक बार फिर बिना बताए विदेश चले गए। बार-बार ऐसे गायब क्यों होते हैं? देश के नेता प्रतिपक्ष होने के नाते उन्हें जनता को जवाब देना चाहिए।”

इन आरोपों पर कांग्रेस ने भी पलटवार किया है। कांग्रेस के मीडिया और प्रचार प्रमुख पवन खेड़ा ने स्पष्ट किया कि राहुल गांधी कोई ‘गुप्त यात्रा’ पर नहीं हैं, बल्कि वे अपनी भांजी मिराया वाड्रा की ग्रेजुएशन सेरेमनी में शामिल होने के लिए लंदन गए हैं। खेड़ा ने लिखा, “प्रधानमंत्री कार्यालय की हमेशा की तरह गंदी राजनीति जारी है। श्री राहुल गांधी अपनी भांजी की ग्रेजुएशन में शामिल होने लंदन गए हैं और जल्द लौटेंगे।”

राहुल गांधी: विदेश यात्रा को लेकर उठे सवालों पर कांग्रेस ने दी सफाई।



गौरतलब है कि मिराया वाड्रा, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और रॉबर्ट वाड्रा की बेटी हैं। परिवार के करीबी सूत्रों के मुताबिक राहुल गांधी का शेड्यूल दिल्ली-बहरीन-लंदन का है, न कि सिर्फ बहरीन जैसा सोशल मीडिया पर कयास लगाए जा रहे थे।

बीजेपी और कांग्रेस के बीच यह सियासी घमासान नया नहीं है। राहुल गांधी की विदेश यात्राओं को लेकर पहले भी सवाल उठते रहे हैं। हालांकि कांग्रेस लगातार कहती रही है कि नेता प्रतिपक्ष को निजी समय बिताने का भी उतना ही अधिकार है जितना किसी अन्य नागरिक को।

जानकारों का मानना है कि जैसे-जैसे देश में आगामी विधानसभा चुनाव और राजनीतिक समीकरण गर्म होते जाएंगे, राहुल गांधी की हर गतिविधि पर ऐसे सियासी बयानबाज़ी होती रहेगी। फिलहाल तो कांग्रेस ने राहुल गांधी की इस यात्रा को पारिवारिक बताते हुए बीजेपी के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *