Connect with us

Entertainment

बिग बॉस 19 में Kunickaa Sadanand का खुलासा, 27 साल तक शादीशुदा शख्स के साथ रही लाइव-इन रिलेशनशिप

नीलम गिरी और तान्या संग बातचीत में कुनिका ने खोला अपना दर्दनाक अतीत, बोलीं – “अब कहकर हल्का महसूस कर रही हूं”

Published

on

Bigg Boss 19: कुनिका सदानंद का खुलासा, 27 साल तक शादीशुदा शख्स के साथ रही लाइव-इन रिलेशनशिप
बिग बॉस 19 में कुनिका सदानंद ने खोला 27 साल पुराने रिश्ते का राज़

रियलिटी शो बिग बॉस 19 में आए दिन नए-नए खुलासे हो रहे हैं। इस बार चर्चा में रहीं बॉलीवुड और टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस कुनिका सदानंद, जिन्होंने अपने निजी जीवन से जुड़ा बड़ा राज़ खोला।

और भी पढ़ें : बिग बॉस 19 में छाई Tanya Mittal पर उठा विवाद, माता-पिता ने दी भावुक अपील

घर के अंदर नीलम गिरी और तान्या मित्तल से बातचीत के दौरान कुनिका ने बताया कि वह 27 साल तक एक ऐसे शख्स के साथ लाइव-इन रिलेशनशिप में रहीं, जो पहले से शादीशुदा था। हालांकि वह अपनी पत्नी से अलग रह रहा था, लेकिन तलाक नहीं लिया था।

“27 साल तक छिपाकर रखा रिश्ता”

कुनिका ने कहा –
“मैंने 27 साल अपने रिश्ते को छिपाकर रखा। अब जाकर बोला और इतना हल्का महसूस किया। लेकिन जब उसी शख्स ने मेरी आंखों के सामने किसी और से रिश्ता बना लिया, तो मैंने सब खत्म कर दिया।”

इस खुलासे ने घर के बाकी सदस्यों को भी हैरान कर दिया।

नीलम गिरी का दर्द भी सामने आया

इस दौरान नीलम गिरी ने भी अपनी शादी को लेकर खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि उनका रिश्ता अब खत्म हो चुका है। नीलम ने साफ कहा कि उन्हें सिर्फ स्वाभिमानी लड़के पसंद हैं और जिनमें यह गुण नहीं होता, उनके साथ रहना नामुमकिन है।

कुनिका का संघर्षभरा निजी जीवन

कुनिका का निजी जीवन हमेशा से उतार-चढ़ाव भरा रहा है। उनकी पहली शादी एक मारवाड़ी व्यापारी से हुई थी, जो उनसे 13 साल बड़े थे। यह रिश्ता मात्र ढाई साल में टूट गया। इसके बाद बेटे की कस्टडी के लिए उन्हें 8 साल लंबी कानूनी लड़ाई लड़नी पड़ी, और आखिरकार बच्चा पिता के पास चला गया।

बाद में कुनिका ने फिर प्यार को मौका दिया और गायक कुमार सानू से भी उनका नाम जुड़ा। हालांकि, यह रिश्ता भी ज्यादा लंबे समय तक नहीं चला।

इसके बाद उन्होंने अमेरिका में बसे एक शख्स से शादी की और वहां चली गईं। इस शादी से उन्हें एक बेटा हुआ, लेकिन यह रिश्ता भी टूट गया।

बिग बॉस हाउस में नया रंग

कुनिका का यह खुलासा बताता है कि बिग बॉस का मंच सिर्फ विवाद और टास्क के लिए नहीं, बल्कि कलाकारों की असली जिंदगी की झलक भी दिखाता है। अब देखना यह होगा कि आने वाले एपिसोड्स में यह मुद्दा घरवालों के रिश्तों और समीकरणों को किस तरह बदलता है।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *