Connect with us

Bollywood

करिश्मा कपूर की व्हाट्सएप चैट और प्रिया की वसीयत ने खोला 30 हजार करोड़ की जायदाद की जंग का नया राज़

दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान करिश्मा कपूर और सुंजय कपूर से जुड़े नए दस्तावेज़ आए सामने, प्रिया कपूर की वसीयत पर सवाल

Published

on

Karisma Kapoor WhatsApp Chat and Priya Will Spark Rs 30,000 Crore Estate Battle
दिल्ली हाईकोर्ट में सुंजय कपूर की ₹30,000 करोड़ संपत्ति पर कानूनी जंग, करिश्मा कपूर की चैट्स और प्रिया की वसीयत बनीं विवाद का केंद्र

बॉलीवुड अभिनेत्री करिश्मा कपूर और दिवंगत बिजनेसमैन सुंजय कपूर का रिश्ता एक बार फिर सुर्खियों में है। दिल्ली हाईकोर्ट में चल रही 30,000 करोड़ की संपत्ति को लेकर कानूनी जंग ने नया मोड़ ले लिया है। अदालत में पेश हुए नए दस्तावेज़ों ने पूरे मामले को और उलझा दिया है।

व्हाट्सएप चैट्स बनीं बड़ा सबूत

ताज़ा फाइलिंग में यह खुलासा हुआ है कि करिश्मा कपूर और सुंजय कपूर के बीच निजी स्तर पर बातचीत होती रही थी। कोर्ट रिकॉर्ड्स के मुताबिक, इन चैट्स में सुंजय ने करिश्मा और उनके बच्चों के लिए पुर्तगाल की नागरिकता दिलाने की प्रक्रिया पर विस्तार से चर्चा की थी। उन्होंने यह भी समझाया था कि ऐसा करने पर भारतीय नागरिकता छोड़नी पड़ेगी, क्योंकि भारत में डुअल सिटिजनशिप की अनुमति नहीं है।

अदालत का आदेश

बुधवार को जस्टिस ज्योति सिंह ने करिश्मा कपूर के बच्चों की ओर से दाखिल सिविल सूट पर सुनवाई करते हुए नोटिस जारी किए। अदालत ने सभी प्रतिवादियों को दो हफ्तों में लिखित जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया। साथ ही, प्रिया सचदेवा कपूर—जो सुंजय कपूर की विधवा हैं—को आदेश दिया गया कि वह दिवंगत की सभी चल और अचल संपत्तियों की पूरी लिस्ट अदालत में जमा करें।

13 06 2025 sunjay kapoor net worth 23962822


वसीयत पर उठे सवाल

करिश्मा कपूर के वकील और सीनियर एडवोकेट महेश जेठमलानी ने दावा किया कि प्रिया कपूर ने फर्जी वसीयत तैयार की है। उन्होंने तर्क दिया कि यह वसीयत न तो रजिस्टर्ड थी और न ही सही प्रक्रिया से सामने आई। वहीं, प्रिया कपूर की ओर से सीनियर एडवोकेट राजीव नायर ने कहा कि यह केस टिकाऊ नहीं है क्योंकि करिश्मा कपूर के बच्चे पहले से ही पारिवारिक ट्रस्ट के लाभार्थी हैं और हाल ही में उन्हें 1,900 करोड़ रुपये की संपत्ति मिल चुकी है।

नायर ने अदालत में कहा—“यह नहीं है कि वे सड़क पर छोड़ दिए गए हैं। मैं एक विधवा हूं और मेरे पास छह साल का बच्चा है। पंद्रह साल तक ये लोग कहीं नजर नहीं आए।”


परिवार के भीतर मतभेद

मामले में नया मोड़ तब आया जब सुंजय कपूर की मां रानी कपूर ने भी आपत्ति दर्ज कराई। उन्होंने कहा, “कुछ तो गड़बड़ है। मैं 80 साल की हूं और अपने पोते-पोतियों को लेकर चिंतित हूं। मैंने कई बार वसीयत की कॉपी मांगी लेकिन मुझे कभी नहीं मिली।”

अगली सुनवाई

दिल्ली हाईकोर्ट अब इस केस पर 9 अक्टूबर को फिर सुनवाई करेगा। तब तक अदालत अस्थायी राहत (ad-interim injunction) पर विचार करेगी। यह विवाद भारत के सबसे बड़े प्राइवेट एस्टेट विवादों में से एक माना जा रहा है और इसमें हर सुनवाई के साथ नए खुलासे सामने आ रहे हैं।
For more Update http://www.dainikdiary.com

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *