Connect with us

Sports

IPL 2026 Retention से पहले बड़ा भूचाल: KKR, CSK, LSG और MI की रिलीज़ लिस्ट लीक—दो भारतीय स्टार भी बाहर!

रात होते-होते साफ हो जाएगा कौन सी टीम किन खिलाड़ियों को रखेगी और किसे बाहर करेगी। KKR से वेकटेश अय्यर और LSG से दो बड़े भारतीय बोलर्स की छुट्टी की चर्चा तेज।

Published

on

IPL 2026: KKR, CSK और LSG की बड़ी रिलीज़ लिस्ट | वेंकटेश अय्यर, कॉनवे और नॉर्ट्जे पर बड़ा फैसला
IPL 2026 रिटेंशन से पहले KKR, CSK और LSG में बड़े बदलाव की हलचल—कौन रहेगा, कौन जाएगा?

IPL 2026 रिटेंशन की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है, और ड्रामा पहले से ही चरम पर है। कुछ ही घंटों में फ्रेंचाइज़ियां अपनी-अपनी अंतिम रिटेंशन लिस्ट सामने लाएंगी, लेकिन उससे पहले कई बड़े नामों के बाहर होने की खबरें सामने आ चुकी हैं।

Cricbuzz की रिपोर्ट के मुताबिक, इस बार सबसे चौंकाने वाले फैसले कोलकाता नाइट राइडर्स, चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से आने वाले हैं।

जहां KKR अपने महंगे खिलाड़ियों पर कार्रवाई की तैयारी में है, वहीं CSK भारी-भरकम बदलाव करने वाला है। LSG भी दो बड़े भारतीय बॉलर्स को बाहर करने पर गंभीरता से विचार कर रहा है।

KKR में बड़ा धमाका—23.75 करोड़ वाले वेंकटेश अय्यर की छुट्टी!

यह बात पहले से चर्चा में थी कि KKR अपने ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर को रिलीज़ कर सकता है।
अब रिपोर्ट में दावा किया गया है कि कोलकाता ने इस फैसले पर मुहर लगा दी है।

और भी पढ़ें : IPL 2026 में बड़ा धमाका: Mohammed Shami अब लखनऊ सुपर जायंट्स के हथियार, 10 करोड़ वाली उम्मीदों का नया सफर शुरू
  • IPL 2025 में सिर्फ 142 रन
  • 11 मैच में बल्ले से संघर्ष
  • गेंदबाज़ी लगभग खत्म

इतना ही नहीं, KKR क्विंटन डी कॉक और एनरिच नॉर्ट्जे को भी बाहर कर सकता है।

इससे फ्रेंचाइज़ी का पर्स बढ़कर 35–40 करोड़ तक पहुंच जाएगा, जिससे वे कैमरन ग्रीन जैसे बड़े खिलाड़ी पर बोली लगाने के लिए तैयार होंगे।

IPL 2026: KKR, CSK और LSG की बड़ी रिलीज़ लिस्ट | वेंकटेश अय्यर, कॉनवे और नॉर्ट्जे पर बड़ा फैसला


अजिंक्य रहाणे ही रहेंगे KKR के कप्तान

सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि अजिंक्य रहाणे एक बार फिर KKR की कप्तानी करेंगे।
KL राहुल की ट्रेड डील टूटने से रहाणे को एक और मौका मिला है।

हालांकि उनका प्रदर्शन खास नहीं था, 390 रन के बावजूद वह टीम के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़ रहे।

CSK के बड़े बदलाव—जडेजा के बाद अब कई और खिलाड़ी बाहर

CSK पहले ही रवींद्र जडेजा को लेकर सुर्खियों में रहा है।
अब फ्रेंचाइज़ी कई और बड़े नामों को रिलीज़ करने की तैयारी में है:

CSK इस बार स्क्वाड को पूरी तरह नया रूप देना चाहता है, खासकर मिडिल ऑर्डर और गेंदबाज़ी में।

RR और MI—कौन जाएगा, कौन रहेगा?

राजस्थान रॉयल्स भी अपनी रिलीज़ लिस्ट तैयार कर चुका है। बताया जा रहा है कि ये खिलाड़ी बाहर होंगे:

IPL 2026: KKR, CSK और LSG की बड़ी रिलीज़ लिस्ट | वेंकटेश अय्यर, कॉनवे और नॉर्ट्जे पर बड़ा फैसला

दूसरी ओर मुंबई इंडियंस सिर्फ एक हाई-प्रोफाइल खिलाड़ी को रिलीज़ करेगी, ऐसा अनुमान है।

LSG—सबसे बड़ा सरप्राइज, दो भारतीय बॉलर्स बाहर?

रिपोर्ट के मुताबिक LSG इस बार दो बड़े भारतीय तेज़ गेंदबाज़ों को बाहर करने की सोच रहा है।
नाम अभी पूरी तरह सामने नहीं आए हैं, लेकिन माना जा रहा है कि यह निर्णय टीम के लंबे प्लान और पर्स मैनेजमेंट से जुड़ा है।

आईपीएल 2026: बदलती तस्वीर

रिटेंशन से पहले जिस तरह की खबरें सामने आ रही हैं, उससे साफ है कि IPL 2026 की तस्वीर पिछले सीजन से बिल्कुल अलग होने वाली है।

नई टीमें, नए कप्तान, नए संयोजन—फैंस के लिए सीजन बेहद रोमांचक रहने वाला है।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *