Connect with us

Crime

गोपाल खेमका हत्याकांड में बड़ा अपडेट एनकाउंटर में ढेर हुआ मुख्य शूटर विकास उर्फ राजा

पटना के ईंट भट्ठा इलाके में सुबह 4 बजे हुई मुठभेड़, उमेश की गिरफ्तारी के बाद सामने आया विकास का ठिकाना

Published

on

Gopal Khemka Murder Case: एनकाउंटर में ढेर हुआ दूसरा आरोपी विकास उर्फ राजा | Dainik Diary
एनकाउंटर के बाद घटनास्थल पर तैनात पुलिसकर्मी, जहां विकास उर्फ राजा को मुठभेड़ में मारा गया

पटना के चर्चित गोपाल खेमका हत्याकांड में मंगलवार की सुबह एक अहम मोड़ आया, जब इस मामले के दूसरे और मुख्य आरोपी विकास उर्फ राजा को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया। यह एनकाउंटर मालसलामी थाना क्षेत्र में ईंट भट्ठे के चेंबर के पास सुबह क़रीब 4 बजे हुआ।

बिजनेस जगत में खेमका की हत्या से मचा था हड़कंप
गौरतलब है कि 4 जुलाई की देर रात पटना के रामगुलाम चौक पर, अज्ञात हमलावरों ने जाने-माने कारोबारी गोपाल खेमका की गोली मारकर हत्या कर दी थी। घटना स्थल गांधी मैदान थाना क्षेत्र में आता है, और तभी से पटना पुलिस इस हत्याकांड को सुलझाने में जुटी थी।

दूसरा नाम’ से कुख्यात विकास का अंत
एनकाउंटर में मारा गया आरोपी विकास उर्फ राजा, पहले से ही पुलिस रिकॉर्ड में एक वांछित अपराधी के रूप में दर्ज था। द रीयल मास्टरमाइंड, यानी शूटिंग की योजना बनाने वाला और मौके पर उमेश के साथ मौजूद रहने वाला व्यक्ति वही था। पुलिस सूत्रों के अनुसार, मौके पर की गई पूछताछ और पहले से पकड़े गए आरोपी उमेश कुमार की निशानदेही पर ही विकास का ठिकाना उजागर हुआ था।

पैसों की तंगी बना वजह, एक लाख में लिया गया कॉन्ट्रैक्ट
बता दें कि सोमवार को गिरफ्तार किए गए शूटर उमेश ने पुलिस पूछताछ में स्वीकार किया कि उसने महज़ एक लाख रुपये की सुपारी में हत्या की थी। पारिवारिक आर्थिक तंगी की वजह से वह इस अपराध में शामिल हुआ। पुलिस ने गंगा किनारे से हत्या में प्रयुक्त हथियार भी बरामद कर लिया है।

एसटीएफ और पटना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई
उमेश की गिरफ्तारी के बाद एसटीएफ और स्थानीय पुलिस ने उदयगिरी अपार्टमेंट में फ्लैट नंबर 601 पर छापा मारा, जहां से तीन अन्य लोगों को हिरासत में लिया गया। पुलिस अब उनसे भी पूछताछ कर रही है कि क्या वे इस साजिश में प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े थे।

सीसीटीवी फुटेज बना जांच में रोड़ा
पुलिस महानिदेशक विनय कुमार के मुताबिक, पटना के बांकीपुर क्लब और आसपास के क्षेत्रों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। हालांकि, खेमका के जाने से पहले की फुटेज बैकअप में नहीं मिल सकी है, जिससे जांच में थोड़ा समय लग रहा है। फिर भी, पुलिस दावा कर रही है कि वह पूरे हत्याकांड की परतें बहुत जल्द खोल देगी

अब आगे क्या?
खेमका हत्याकांड ने एक बार फिर बिहार की कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं, लेकिन पटना पुलिस और एसटीएफ की तेज़ कार्रवाई से एक संकेत मिला है कि अपराधियों को अब सज़ा ज़रूर मिलेगी। आने वाले दिनों में जब वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे, तब शायद यह भी साफ हो जाए कि इस हत्याकांड के पीछे और कौन-कौन शामिल थे।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *