Tech
फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज़ में Google Pixel 9 Pro Fold पर 73,000 की भारी छूट
23 सितंबर से शुरू होगी Flipkart Big Billion Days सेल, Google Pixel 9 सिर्फ 34,999 रुपये में

भारत में त्योहारों का मौसम सिर्फ शॉपिंग ही नहीं, बल्कि ई-कॉमर्स साइट्स की सेल का भी होता है। इसी कड़ी में Flipkart 23 सितंबर से अपनी बहुप्रतीक्षित Big Billion Days 2025 Sale शुरू करने जा रहा है। इस बार स्मार्टफोन प्रेमियों के लिए सबसे बड़ा आकर्षण Google Pixel सीरीज़ पर मिलने वाले ऑफर्स हैं।
और भी पढ़ें : iQOO 15 का नया डिज़ाइन और शानदार कलर ऑप्शन हुए लीक अक्टूबर लॉन्च से पहले बढ़ा क्रेज
सबसे चर्चित डील है Google Pixel 9 Pro Fold, जिसकी कीमत में पूरे 73,000 की भारी कटौती की गई है। वहीं, Google Pixel 9 स्मार्टफोन सिर्फ 34,999 में उपलब्ध कराया जा रहा है। यह कीमत उन यूज़र्स के लिए बेहद खास है, जो लंबे समय से प्रीमियम स्मार्टफोन खरीदने का इंतज़ार कर रहे थे।

सेल की खास बातें
- Flipkart की सेल 23 सितंबर से 29 सितंबर तक चलेगी।
- Flipkart Plus और Black Tier मेंबर्स को अर्ली एक्सेस मिल चुका है।
- स्मार्टफोन के अलावा टीवी, होम अप्लायंसेज़ और इलेक्ट्रॉनिक्स पर भी भारी डिस्काउंट मिलेंगे।
टेक एक्सपर्ट्स का मानना है कि यह डील भारतीय मार्केट में गूगल पिक्सल की बिक्री को एक नया उछाल दे सकती है। Pixel Series की कैमरा क्वालिटी और परफॉर्मेंस पहले से ही यूज़र्स के बीच काफी लोकप्रिय है।
ग्राहकों के लिए यह मौका त्योहारों की शुरुआत से पहले बेहद फायदेमंद साबित हो सकता है। अगर आप भी प्रीमियम स्मार्टफोन लेने की सोच रहे हैं, तो यह ऑफर हाथ से जाने लायक बिल्कुल नहीं है।
इन्हें भी पढ़ें : 30 हजार रुपये से कम के बेस्ट स्मार्टफोन OnePlus Nord CE 5 से लेकर Nothing Phone 3a Pro तक
मोटोरोला का फेस्टिव धमाका सच्चे मूल्य पर बड़ा भरोसा Razr से लेकर Edge सीरीज तक भारी डिस्काउंट
Sony PS5 फेस्टिव सीजन सेल में 45,000 से कम में उपलब्ध, मौका न गंवाएं!
Samsung Galaxy S24 Ultra की कीमत Amazon सेल में 60,000 कम, मौका न गवाएं
Pingback: OnePlus और Xiaomi में होने जा रही तगड़ी टक्कर Snapdragon 8 Gen 5 से लैस धांसू फोन जल्द लॉन्च - Dainik Diary - Authentic Hindi News
Pingback: Oppo Reno 14 5G Diwali Edition लॉन्च हुआ अनोखी तकनीक से तापमान पर बदलता है रंग - Dainik Diary - Authentic Hindi News