Entertainment
दिलजीत दोसांझ ने तोड़ी चुप्पी: हानिया आमिर संग फिल्म ‘सरदार जी 3’ पर मचा बवाल, भारत में रिलीज क्यों रुकी?
पंजाबी सुपरस्टार दिलजीत दोसांझ एक बार फिर सुर्खियों में हैं। हाल ही में उनकी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘सरदार जी 3’ का ट्रेलर जैसे ही रिलीज हुआ, इंटरनेट पर मानो तूफान सा आ गया। वजह थी इस फिल्म में पाकिस्तानी अदाकारा हानिया आमिर की मौजूदगी। सोशल मीडिया पर दिलजीत को लेकर लोगों की नाराज़गी खुलकर सामने आई और फिल्म को लेकर बायकॉट की मांग उठने लगी।
‘गुड न्यूज़’ फेम सिंगर-अभिनेता दिलजीत दोसांझ ने इस मुद्दे पर आखिरकार अपनी चुप्पी तोड़ी है। BBC एशियन नेटवर्क से बातचीत में ‘उड़ता पंजाब’ के इस सितारे ने साफ किया कि फिल्म की शूटिंग उस वक्त हुई थी जब हालात सामान्य थे। दिलजीत के मुताबिक, “जब ये फिल्म बनी थी तब सब कुछ ठीक था। फरवरी में शूटिंग हुई और उसके बाद हालात हमारे हाथ में नहीं रहे। अब प्रोड्यूसर्स का करोड़ों का पैसा दांव पर लगा है, इसलिए उन्होंने फिल्म को विदेश में रिलीज करने का फैसला लिया।”
देश में हाल ही में हुए पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच रिश्तों में खटास बढ़ गई है। ऐसे में ‘सरदार जी 3’ में पाकिस्तानी कलाकारों की भागीदारी लोगों को नागवार गुजरी। फिल्म में हानिया आमिर के अलावा नसीर चिन्योटी, डैनियल ख्वार और सलीम अलबेला जैसे पाकिस्तानी कलाकार भी हैं। इसी कारण फिल्म को भारत में सर्टिफिकेट देने से इनकार करने की सिफारिश FWICE ने की है।
हालांकि ‘डू यू नो’ सिंगर दिलजीत दोसांझ ने प्रोड्यूसर्स के निर्णय का समर्थन किया है। उनका कहना है कि जब उन्होंने फिल्म साइन की थी तब कोई समस्या नहीं थी। अब हालात बदल गए हैं, तो निर्माताओं ने जो निर्णय लिया है, वो सही है। दिलजीत ने हानिया आमिर के काम की भी तारीफ की और कहा कि वो बेहद प्रोफेशनल हैं और सेट पर सब कुछ सीमित और प्रोफेशनल रहता था।
FWICE अध्यक्ष बीएन तिवारी ने दिलजीत के फैसले की कड़ी आलोचना की है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी कलाकार के साथ काम करके दिलजीत ने भारतीय सैनिकों के बलिदान का अपमान किया है। संगठन ने दिलजीत समेत फिल्म के निर्माताओं पर भी बैन लगाने की बात कही है।
‘सरदार जी 3’ में दिलजीत दोसांझ के साथ नीरू बाजवा, मानव विज, गुलशन ग्रोवर और सपना पब्बी जैसे कई बड़े कलाकार नजर आएंगे। इस बार भी फिल्म में ‘सरदार जी’ के किरदार को एक बार फिर भूत भगाने की जिम्मेदारी दी गई है। फिल्म 27 जून को सिर्फ इंटरनेशनल मार्केट में रिलीज होगी।
अब देखना दिलचस्प होगा कि ‘काला’ एक्टर दिलजीत दोसांझ इस विवाद के बाद अपने फैंस को कैसे मनाते हैं और फिल्म को ओवरसीज में कितना प्यार मिलता है।

Pingback: महक परी 143 के नाम पर इंस्टाग्राम पर अश्लीलता दो बहनों के खिलाफ FIR गांव से फरार - Dainikdiary.com