Weather
बारिश ने बनाई जलनगरी दिल्ली NCR में जलजमाव से जाम सड़कें धंसीं और गाड़ियां तैरती दिखीं
दिल्ली, नोएडा और गुरुग्राम में भारी बारिश के बाद हालत हुए बेहाल, 24 किमी लंबा ट्रैफिक जाम और सड़कों पर जलभराव ने खोली प्रशासन की पोल

मानसून की पहली बारिश ने दिल्ली-एनसीआर की सड़कों को दरिया बना दिया है। बुधवार शाम से शुरू हुई भारी बारिश ने गुरुवार सुबह तक पूरे दिल्ली, नोएडा, फरीदाबाद, गाजियाबाद और गुरुग्राम को ठप कर दिया। सबसे ज्यादा असर गुरुग्राम के सेक्टर 70 में देखने को मिला, जहां एसपीआर रोड कई फीट नीचे धंस गई और बीयर से भरा एक ट्रक सड़क में समा गया।
राजधानी दिल्ली के 150 से ज्यादा इलाकों में जलभराव की शिकायतें दर्ज की गईं, वहीं 200 से अधिक जगहों पर ट्रैफिक जाम ने लोगों को घंटों फंसा कर रखा। सरिता विहार अंडरपास, जखीरा और आईटीओ जैसे क्षेत्रों में जलभराव इतना था कि कारें और बसें बीच रास्ते में फंस गईं।
सरिता विहार अंडरपास में जगुआर कार की फंसी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जो राजधानी की तैयारी पर बड़ा सवाल खड़ा करती हैं। कई इलाकों में बसे और एंबुलेंस दो-दो घंटे तक एक ही जगह अटकी रहीं। कुछ लोगों को तो ऑफिस से निकलने के बाद आधी रात के बाद घर पहुंचने का मौका मिला।
गुरुग्राम की स्थिति और भी गंभीर रही। दिल्ली-जयपुर एक्सप्रेसवे पर खेड़कीदौला से लेकर रजोकरी बॉर्डर तक 24 किलोमीटर लंबा ट्रैफिक जाम लगा, जिसमें फंसी गाड़ियों की कतारें कई घंटों तक नहीं हिलीं।
बड़ी गाड़ियों के फंसने से बनी वैकल्पिक व्यवस्थाएं भी ध्वस्त हो गईं। बसों में फंसे यात्रियों को बीच रास्ते में उतरकर पैदल ही आगे जाना पड़ा। नोएडा और गाजियाबाद में भी जलभराव ने लोगों की रफ्तार को रोक दिया।
बारिश के बाद प्रशासन की तैयारियों पर सवाल उठने लगे हैं। दिल्ली सरकार की ओर से मानसून को लेकर कई दावे किए गए थे, लेकिन पहली ही बारिश ने इन दावों की हकीकत सामने रख दी है।