Entertainment
बिग बॉस 19 वीकेंड का वार में सलमान खान ने लगाई क्लास फरहाना भट्ट पर फूटा गुस्सा
इस हफ्ते सलमान खान अपने पुराने अंदाज़ में लौटे और फरहाना भट्ट से लेकर नीहल चुदासमा और आमाल मलिक तक सभी कंटेस्टेंट्स की लगाई फटकार।

Bigg Boss 19 Weekend Ka Vaar इस बार दर्शकों के लिए पूरी तरह से एंटरटेनमेंट से भरा रहा। शो के होस्ट सलमान खान ने धमाकेदार वापसी करते हुए अपने पुराने अंदाज़ में कंटेस्टेंट्स की क्लास लगाई। पिछले हफ्ते जहां वे थोड़े डिसइंटरेस्टेड नजर आए थे, वहीं इस बार उनका जोश और एंगेजमेंट देखकर फैन्स खुश हो गए।
और भी पढ़ें : Bigg Boss Telugu 9 आज से शुरू कॉमनर्स और सेलिब्रिटीज में होगी तगड़ी टक्कर
आमाल मलिक पर फूटा गुस्सा
सलमान का पहला निशाना रहे म्यूज़िक डायरेक्टर और सिंगर आमाल मलिक। उन्होंने साफ कहा – “बिग बॉस के घर में सब बराबर हैं, यहां सेलिब्रिटी टैग काम नहीं आता।” आमाल को चेतावनी दी गई कि वे लगातार सोने और धमकी भरे लहजे में बात करने से बाज़ आएं।
निहाल चुदासमा पर तंज
इसके बाद सलमान ने नीहल चुदासमा को आड़े हाथों लिया। वजह थी उनका तान्या मित्तल की पर्सनल हाइजीन पर तंज कसना। सलमान ने कहा कि यह विवाद अनावश्यक था और निहाल ने बिना वजह ड्रामा खड़ा किया।
फरहाना भट्ट की क्लास
वीकेंड का सबसे बड़ा हाईलाइट तब रहा जब सलमान ने फरहाना भट्ट को कड़ी फटकार लगाई। इस हफ्ते उनका बसीर अली के साथ झगड़ा सुर्खियों में रहा, जिसमें गाली-गलौच, बेड पूल में फेंकना और मेकअप बैग छिपाने जैसे तमाशे हुए। इसके अलावा, कप्तानी टास्क में उनका झगड़ा अभिषेक बजाज से भी हुआ।

अभिषेक ने अनजाने में फरहाना को उठाया था, जिसके बाद मामला बढ़ गया। माफी मांगने के बावजूद फरहाना ने इसे बड़ा मुद्दा बना दिया। सलमान ने साफ शब्दों में कहा कि ऐसे बेवजह ड्रामे से शो की इमेज खराब होती है।
दर्शकों को पसंद आया सलमान का अंदाज़
सोशल मीडिया पर फैन्स ने सलमान की तारीफ करते हुए लिखा कि इस बार वे पूरी तरह अपने OG फॉर्म में नजर आए। उनका ह्यूमर, गुस्सा और कंटेस्टेंट्स को रियलिटी चेक देना दर्शकों को काफी पसंद आया।
बिग बॉस 19 का सफर और दिलचस्प
वीकेंड का वार के बाद अब घर के अंदर माहौल और गरम हो गया है। फरहाना, निहाल और आमाल के झगड़े आने वाले हफ्ते में शो को और हाई वोल्टेज बना सकते हैं। दर्शकों की निगाहें अब अगले एलिमिनेशन और टास्क पर टिकी हैं।
Pingback: बिग बॉस 19 में हिना खान का फरहाना भट्ट पर तंज, आश्नूर कौर से कहा टीवी स्टार होना शर्म की बात नहीं - Dainik Di
Pingback: Bigg Boss 19 में Tanya Mittal का इमोशनल ब्रेकडाउन पिता के अत्याचार और मां के संघर्ष का किया खुलासा - Dainik Diary - Authentic Hindi News
Pingback: अमेरिका में शो के दौरान Badshah ने बदले गाने के बोल Trump के Tariff पर कसा तंज - Dainik Diary - Authentic Hindi News