Entertainment
Bigg Boss 19 में आएंगे इंटरनेशनल स्टार्स माइक टायसन और द अंडरटेकर?
सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 19 में इस बार धमाकेदार ट्विस्ट की तैयारी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, शो के मेकर्स बॉक्सिंग लीजेंड माइक टायसन और WWE सुपरस्टार द अंडरटेकर को लाने की कोशिश कर रहे हैं।

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस का 19वां सीजन 24 अगस्त से शुरू होने जा रहा है। हर सीजन की तरह इस बार भी कंटेस्टेंट्स की लिस्ट और नए ट्विस्ट को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्सुकता है।
और भी पढ़ें : Bigg Boss 19 में हो सकती है सबसे बड़ी एंट्री The Undertaker और Mike Tyson का नाम चर्चा में
इंटरनेशनल लेजेंड्स की एंट्री की चर्चा
खबर है कि शो के मेकर्स इस बार दो इंटरनेशनल दिग्गजों को शो में शामिल करने की तैयारी कर रहे हैं। इनमें बॉक्सिंग लीजेंड माइक टायसन और WWE के दिग्गज सुपरस्टार द अंडरटेकर का नाम सामने आया है। अगर ऐसा होता है तो यह बिग बॉस के इतिहास का सबसे धमाकेदार सीजन साबित हो सकता है।
अंडरटेकर बन सकते हैं वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट
सूत्रों के अनुसार, द अंडरटेकर एक हफ्ते के लिए वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के रूप में शो में आ सकते हैं। उनका असली नाम मार्क कैल्वे है और उन्हें WWE की दुनिया में ‘डेडमैन’ के नाम से जाना जाता है। अंडरटेकर ने 2020 में WWE से रिटायरमेंट लिया था, लेकिन उनकी लोकप्रियता आज भी कम नहीं हुई है।
माइक टायसन को लाने की प्लानिंग
वहीं, मेकर्स माइक टायसन को स्पेशल गेस्ट के रूप में शो में लाने की योजना बना रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्हें अक्टूबर 2025 में कुछ दिनों के लिए बिग बॉस हाउस में एंट्री दी जा सकती है। उनकी मौजूदगी से शो का एंटरटेनमेंट लेवल और भी ऊपर जाने की उम्मीद है।
सोशल मीडिया पर हलचल
इस खबर के सामने आते ही सोशल मीडिया पर फैंस के बीच जबरदस्त हलचल मच गई है। दर्शक कह रहे हैं कि अगर ये दोनों दिग्गज शो में आए तो बिग बॉस 19 का इतिहास का सबसे बड़ा और धमाकेदार सीजन होगा।
कब से शुरू होगा शो?
बिग बॉस 19 की प्रीमियर डेट 24 अगस्त तय की गई है। इस बार शो की थीम राजनीति से जुड़ी बताई जा रही है। दर्शक अब बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि सलमान खान के शो में कौन-कौन से चेहरे नजर आते हैं।