Connect with us

Entertainment

बिग बॉस 19 में बवाल नेहल चुडासमा ने उड़ाया अश्नूर कौर और अभिषेक बजाज के रिश्ते का मजाक

घर के कामों को लेकर झगड़ा बढ़ा, फरहाना भट्ट, अभिषेक बजाज और अश्नूर कौर के बीच हुई गरमागरम बहस, नेहल की तीखी टिप्पणी ने सबको चौंकाया

Published

on

बिग बॉस 19 नेहल चुडासमा ने उड़ाया अश्नूर कौर का मजाक अभिषेक बजाज की कप्तानी पर उठाए सवाल
बिग बॉस 19 में नेहल चुडासमा ने अश्नूर कौर पर साधा निशाना, अभिषेक बजाज की कप्तानी पर उठा विवाद

रियलिटी शो बिग बॉस 19 का ताजा एपिसोड हंगामे और भावनाओं से भरपूर रहा। इस बार घर के अंदर विवाद की शुरुआत हुई कप्तान अभिषेक बजाज और फरहाना भट्ट के बीच। मामूली सा काम-काज का मुद्दा इतना बढ़ा कि घर में तूफानी माहौल बन गया।

और भी पढ़ें : रणबीर कपूर के ई-सिगरेट सीन पर बवाल आर्यन खान की वेब सीरीज पर NHRC ने मांगी रिपोर्ट

फरहाना और अभिषेक का टकराव

एपिसोड में दिखाया गया कि अभिषेक बजाज ने फरहाना को दो दिनों तक बाल्टी में कपड़े छोड़ने और बिस्तर साफ न रखने पर टोका। इस पर फरहाना ने जवाब दिया कि वह कपड़े नहीं बल्कि ज्वेलरी और मेकअप का सामान था। दोनों के बीच बहस इतनी बढ़ी कि फरहाना ने अभिषेक को बार-बार “गधे कैप्टन” कहकर चिढ़ाया।

अश्नूर कौर का समर्थन और नेहल का हमला

जब बहस अपने चरम पर थी, तभी अश्नूर कौर ने अभिषेक का पक्ष लिया। लेकिन उनका समर्थन नेहल चुडासमा को खल गया। नेहल ने तीखी टिप्पणी करते हुए कहा, “अश्नूर को घर से बाहर निकालो। इसका कोई काम नहीं है, सिर्फ किसी की बीवी बनने के अलावा।”
उनकी यह बात सुनकर घरवाले दंग रह गए। यह टिप्पणी सोशल मीडिया पर भी तेजी से चर्चा का विषय बन गई।

बिग बॉस 19 नेहल चुडासमा ने उड़ाया अश्नूर कौर का मजाक अभिषेक बजाज की कप्तानी पर उठाए सवाल


बेसिर अली ने कैप्टेंसी पर उठाए सवाल

इसी बीच बेसिर अली ने भी अभिषेक की कप्तानी पर सवाल खड़े किए। उन्होंने घरवालों को ड्रेसिंग रूम में ले जाकर गंदगी दिखाई और अभिषेक को “फ्लॉप कैप्टन” कह दिया। इस पर अभिषेक ने जवाब दिया, “थोड़ी लचक तो दिखा भाई।”
लेकिन बेसिर ने इसे अपनी शख्सियत पर टिप्पणी मान लिया और भड़क गए, “क्या मेरी चाल पर सवाल कर रहा है? अपनी लिमिट में रह।”

शहबाज़ बदेशा की टिप्पणी

ड्रामा बढ़ते देख शहबाज़ बदेशा ने भी तंज कसते हुए कहा, “दो दिन कुर्ता पहनकर तीसरे दिन असली रूप दिखा दिया।” उनकी यह टिप्पणी भी घरवालों के बीच हलचल का कारण बनी।

नॉमिनेशन और नया ट्विस्ट

एपिसोड में ‘BB कमेंट्री टास्क’ भी जारी रहा, जिसमें नेहल जज बनीं। टास्क के अंत में प्रनीत की टीम (अश्नूर, गौरव, आवेज, मृदुल और नीलम) को हफ्ते के लिए नॉमिनेट कर दिया गया। इससे गेम का रोमांच और बढ़ गया है।

कुल मिलाकर, बिग बॉस 19 का यह एपिसोड हाई-वोल्टेज ड्रामे, गाली-गलौज और रिश्तों पर तंज कसने से भरपूर रहा। फैंस अब जानने को बेताब हैं कि आने वाले एपिसोड्स में इन टकरावों का असर घर की समीकरणों पर कैसा पड़ेगा।

Continue Reading
1 Comment

1 Comment

  1. Pingback: सौरव जोशी को मिली गैंग से ध*मकी मांगी 5 करोड़ की फिरौती - Dainik Diary - Authentic Hindi News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *