Connect with us

Entertainment

Bigg Boss 19 में फरहाना और अशनूर की बड़ी भिड़ंत कैप्टेंसी टास्क बना जंग का मैदान

फरहाना भट्ट और अशनूर कौर के बीच तकरार ने बिग बॉस 19 के घर को दो गुटों में बांट दिया, कैप्टेंसी टास्क में दिखी जबरदस्त राजनीति

Published

on

Bigg Boss 19 में फरहाना बनाम अशनूर कैप्टेंसी टास्क में भिड़ंत
Bigg Boss 19 में फरहाना और अशनूर के बीच तगड़ी तकरार

बिग बॉस 19‘ का लेटेस्ट एपिसोड पूरी तरह से हाई वोल्टेज ड्रामा से भरा रहा। कैप्टेंसी टास्क के दौरान घरवालों ने एक-दूसरे पर न सिर्फ पर्सनल ताने कसे बल्कि कई पुराने गिले-शिकवे भी सतह पर आ गए। इस बार घर का माहौल पूरी तरह बदल गया जब फरहाना भट्ट और अशनूर कौर आमने-सामने आ गईं।

और भी पढ़ें : अनुषा दांडेकर के धोखा आरोप पर करण कुंद्रा का पलटवार क्रूर एलीट महिलाएं कुछ भी कह सकती हैं

दरअसल, ‘बीबी डिनो टास्क’ में एक कंटेस्टेंट को बाकी दो को बाहर करना था। जैसे ही टास्क शुरू हुआ, घर के भीतर तनाव बढ़ने लगा। फरहाना और अशनूर के बीच घर के कामकाज को लेकर तीखी बहस हो गई। फरहाना ने आरोप लगाया कि अशनूर घर के काम में ढिलाई बरतती हैं, जबकि अशनूर का कहना था कि फरहाना हमेशा दूसरों पर हावी होने की कोशिश करती हैं।

Bigg Boss 19 में फरहाना बनाम अशनूर कैप्टेंसी टास्क में भिड़ंत


इस बहस ने घरवालों को दो गुटों में बांट दिया। एक तरफ फरहाना को सनी आर्य और मानसी चंद्रा जैसे साथी मिले, तो वहीं अशनूर को सपोर्ट करने के लिए अभिषेक कुमार और इशिता गुप्ता आगे आए। घर का हर कोना बहस और आरोप-प्रत्यारोप से गूंज उठा।

टास्क के दौरान, फरहाना ने अपनी रणनीति से दो सदस्यों को बाहर कर दिया। वहीं अशनूर ने भी पलटवार करते हुए फरहाना को कठघरे में खड़ा किया। शो के फैंस ने सोशल मीडिया पर तुरंत अपनी प्रतिक्रियाएँ देना शुरू कर दिया। ट्विटर पर #FarhanaVsAshnoor और #BiggBoss19 ट्रेंड करने लगे।

फैंस का मानना है कि शो का यह एपिसोड अब तक के सबसे एंटरटेनिंग एपिसोड्स में से एक था। कुछ दर्शकों ने फरहाना को “गुस्सैल क्वीन” कहा तो कुछ ने अशनूर की शांत लेकिन स्ट्रॉन्ग पर्सनालिटी की तारीफ की।

पिछले सीजन की तरह इस बार भी कैप्टेंसी टास्क ने घर की राजनीति को पूरी तरह से हिला दिया है। याद दिला दें कि सिद्धार्थ शुक्ला और असिम रियाज के बीच की टक्कर ने बिग बॉस 13 को चर्चित बनाया था। वैसी ही तीखी नोकझोंक इस सीजन में फरहाना और अशनूर के बीच देखने को मिल रही है।

अब देखना होगा कि बिग बॉस के इस कैप्टेंसी टास्क का विजेता कौन बनता है और इस लड़ाई का असर आने वाले हफ्तों की नॉमिनेशन प्रक्रिया पर कैसे पड़ता है।

Continue Reading
1 Comment

1 Comment

  1. Pingback: Bigg Boss 19 से बाहर हुए Awez Darbar बोले 2 करोड़ देकर बाहर आने की अफवाहें झूठी हैं - Dainik Diary - Authentic Hindi News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *