Entertainment
Baaghi 4 Advance Booking धीमी शुरुआत टाइगर श्रॉफ अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ पाएंगे या पिछड़ जाएंगे
टाइगर श्रॉफ, हरनाज संधू और सोनम बाजवा स्टारर बागी 4 की एडवांस बुकिंग उम्मीद से कम, बागी 3 से तुलना शुरू
बॉलीवुड के एक्शन स्टार टाइगर श्रॉफ की मोस्ट अवेटेड फिल्म Baaghi 4 5 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है। फिल्म के ट्रेलर ने जबरदस्त एक्शन और स्टारकास्ट से फैंस की उम्मीदें काफी बढ़ा दी थीं। संजय दत्त, हरनाज संधू और सोनम बाजवा जैसे दमदार कलाकारों के साथ यह फिल्म एक पैक्ड एंटरटेनमेंट की तरह दिखाई दे रही है। लेकिन रिलीज से ठीक पहले एडवांस बुकिंग के आंकड़े उम्मीद के मुताबिक नहीं दिख रहे।
और भी पढ़ें : क्या टेलर स्विफ्ट के दुश्मन संग डेट कर रही हैं सिडनी स्वीनी? वेनिस से वायरल हुआ वीडियो
एडवांस बुकिंग के ताज़ा आंकड़े
ट्रेड वेबसाइट सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, 2 सितंबर रात 11 बजे तक Baaghi 4 ने लगभग 67.97 लाख का ग्रॉस कलेक्शन किया। इस दौरान 30,461 टिकटें बिकीं। वहीं ब्लॉक सीटों से करीब 1.79 करोड़ की कमाई की संभावना जताई गई है। हालांकि यह आंकड़ा टाइगर की पिछली फिल्म Baaghi 3 से काफी पीछे है।
बागी 3 से तुलना
साल 2020 में रिलीज़ हुई Baaghi 3 ने एडवांस बुकिंग से ही लगभग 6 करोड़ का कलेक्शन किया था। ऐसे में Baaghi 4 की धीमी शुरुआत सवाल खड़े कर रही है कि क्या यह फिल्म अपने ही फ्रेंचाइज़ के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ पाएगी। हालांकि फिल्म के पास अभी दो दिन का वक्त है, और पब्लिक हॉलिडे व वीकेंड पर टिकट बिक्री में तेजी आ सकती है।
टाइगर श्रॉफ का बयान
फिल्म को लेकर खुद टाइगर श्रॉफ ने हाल ही में अपनी भावनाएं साझा कीं। उन्होंने कहा –
“मैं बेचैन, खुश, एक्साइटेड और आभारी हूं कि दर्शक Baaghi 4 में मेरा बिल्कुल नया रूप देखने वाले हैं। पिछले कुछ साल आसान नहीं रहे, लेकिन इस सफर ने मुझे एक बेहतर कलाकार बना दिया है। हमने इस फिल्म में जी-जान लगा दी है और मैं दर्शकों की प्रतिक्रिया का इंतजार कर रहा हूं।”
फिल्म की स्टारकास्ट और उम्मीदें
फिल्म में टाइगर के साथ Miss Universe 2021 Harnaaz Sandhu और पंजाबी सिनेमा की स्टार Sonam Bajwa नज़र आएंगी। वहीं Sanjay Dutt का एक्शन और उनकी दमदार मौजूदगी फिल्म में खास आकर्षण है। डायरेक्टर ए हरषा ने वादा किया है कि Baaghi 4 में एक्शन लेवल इंटरनेशनल स्टैंडर्ड पर होगा।
क्या कर पाएगी बॉक्स ऑफिस पर कमाल?
फिल्म का बजट और स्टार पावर देखते हुए उम्मीदें काफी बड़ी हैं। लेकिन शुरुआती आंकड़े बताते हैं कि Baaghi 4 को बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए वर्ड ऑफ माउथ और पब्लिक रिस्पॉन्स पर निर्भर रहना होगा। एडवांस बुकिंग भले ही धीमी हो, लेकिन ओपनिंग डे कलेक्शन ही असली तस्वीर सामने लाएगा।

Pingback: No Entry 2 से Diljit Dosanjh का एग्जिट Boney Kapoor ने किया कन्फर्म अब करेंगे पंजाबी फिल्म साथ - Dainik Diary - Authentic Hindi News