Connect with us

Entertainment

Akshay Kumar का गुस्सा वायरल फेक वीडियो ने बढ़ाई AI के दुरुपयोग पर चिंता

महर्षि वाल्मीकि का रूप दिखाते फेक AI वीडियो पर भड़के अक्षय कुमार, मीडिया और फैंस से की अपील

Published

on

अक्षय कुमार ने फेक AI वीडियो पर जताई नाराज़गी मीडिया से सत्यापन की अपील
AI से बने फेक वीडियो पर भड़के अक्षय कुमार, सोशल मीडिया पर दी सख्त चेतावनी

बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार सोशल मीडिया पर एक फेक वीडियो वायरल होने के बाद सुर्खियों में आ गए हैं। दरअसल, हाल ही में इंटरनेट पर एक AI-जनरेटेड वीडियो सामने आया जिसमें अक्षय को महर्षि वाल्मीकि का रूप धारण करते दिखाया गया। इस वीडियो ने देखते ही देखते सोशल मीडिया पर तूल पकड़ लिया और कई यूज़र्स इसे असली मानकर शेयर करने लगे।

और भी पढ़ें : सौरव जोशी को मिली गैंग से ध*मकी मांगी 5 करोड़ की फिरौती

अक्षय कुमार ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया दी और स्पष्ट किया कि यह वीडियो पूरी तरह फेक है और इसमें AI तकनीक का दुरुपयोग किया गया है। अभिनेता ने कहा कि फैंस और मीडिया दोनों को चाहिए कि किसी भी कंटेंट को शेयर करने से पहले उसकी सत्यता की जांच करें।

उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखते हुए कहा – “AI का इस्तेमाल ज्ञान और सुविधा के लिए होना चाहिए, न कि झूठी खबरें और अफवाहें फैलाने के लिए। मैं सभी से अनुरोध करता हूं कि इस तरह के वीडियो न बनाएं और न ही शेयर करें।”

अक्षय कुमार ने फेक AI वीडियो पर जताई नाराज़गी मीडिया से सत्यापन की अपील


यह पहला मौका नहीं है जब किसी सेलिब्रिटी का AI-जनरेटेड फेक वीडियो वायरल हुआ हो। इससे पहले रश्मिका मंदाना और आलिया भट्ट जैसी अभिनेत्रियों के भी डीपफेक वीडियो वायरल होकर विवाद खड़ा कर चुके हैं।

टेक एक्सपर्ट्स भी मानते हैं कि अगर AI का इस्तेमाल इस तरह गलत दिशा में होता रहा, तो आने वाले समय में यह बड़ी सामाजिक समस्या बन सकती है। सरकार भी इस पर सख्त कानून बनाने पर विचार कर रही है ताकि डिजिटल दुनिया में लोगों की निजता और छवि सुरक्षित रह सके।

फिलहाल, अक्षय कुमार के फैंस सोशल मीडिया पर उनके समर्थन में सामने आ रहे हैं और इस घटना को लेकर AI के दुरुपयोग पर गंभीर बहस छिड़ गई है।

इन्हें भी पढ़ें : 11 साल की उम्र में किया था सपना अब Virat Kohli के सामने पूरी हुई आर्यन शर्मा की चाहत

सौरव जोशी को मिली गैंग से ध*मकी मांगी 5 करोड़ की फिरौती

आजम खान रिहा हुए, सैकड़ों समर्थकों ने जेल के बाहर किया स्वागत

बिग बॉस 19 में नीलम गिरी का आवेज दरबार पर बड़ा हमला रोते-रोते किया खुलासा

आयकर ऑडिट रिपोर्ट की समयसीमा बढ़ाने की मांग: भीलवाड़ा टैक्स बार एसोसिएशन ने राजस्थान HC में याचिका दायर की


Continue Reading
2 Comments