Connect with us

Sports

जसप्रीत बुमराह की प्लेइंग XI में जगह पर सस्पेंस शुभमन गिल ने तोड़ी चुप्पी

भारत-वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज़ से पहले कप्तान शुभमन गिल ने कहा बुमराह की उपलब्धता हर मैच के बाद होगी तय

Published

on

जसप्रीत बुमराह की प्लेइंग XI पर संशय शुभमन गिल ने वेस्टइंडीज टेस्ट से पहले तोड़ी चुप्पी
भारत-वेस्टइंडीज सीरीज़ से पहले शुभमन गिल ने कहा बुमराह की उपलब्धता हर मैच के बाद तय होगी

भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ 2 अक्टूबर से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शुरू होने जा रही है। सीरीज़ से ठीक पहले कप्तान शुभमन गिल ने स्टार तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह की प्लेइंग XI में मौजूदगी पर बड़ा बयान दिया है।

गिल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में साफ किया कि बुमराह की उपलब्धता हर टेस्ट मैच के बाद तय की जाएगी। उन्होंने कहा –
“हम मैच टू मैच बुमराह की स्थिति देखेंगे। यह इस पर निर्भर करेगा कि वह कितने ओवर डालते हैं और उनका शरीर मैच के बाद कैसा महसूस करता है।”

और भी पढ़ें : न्यूजीलैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया पहला T20 मिशेल मार्श की धाकड़ पारी से ऑस्ट्रेलिया की 6 विकेट से जीत

वर्कलोड मैनेजमेंट पर फोकस

बुमराह की फिटनेस और वर्कलोड मैनेजमेंट हमेशा चर्चा में रहे हैं। इंग्लैंड के खिलाफ इस साल की शुरुआत में हुई सीरीज़ में भी यह मुद्दा उठा था, जब यह तय किया गया था कि बुमराह पांच में से केवल तीन टेस्ट ही खेलेंगे। अब वेस्टइंडीज सीरीज़ में भी टीम मैनेजमेंट इसी रणनीति पर चल रहा है।

शुभमन गिल का कप्तानी सफर

गिल को मई 2025 में भारत का टेस्ट कप्तान बनाया गया था। इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज़ में उन्होंने शानदार बल्लेबाज़ी की और चार शतक लगाए। उन्होंने 10 पारियों में 754 रन बनाए, जिसमें 269 और 161 रन की पारियां भी शामिल रहीं। इस प्रदर्शन से गिल ने खुद को एक मज़बूत कप्तान-बल्लेबाज़ साबित किया।

हालांकि एशिया कप 2025 में उनका बल्ला नहीं चला और वे सिर्फ 127 रन ही बना पाए। लेकिन गिल का मानना है कि फॉर्मेट बदलना बल्लेबाज़ों के लिए सबसे कठिन होता है। उन्होंने कहा –
“T20 से टेस्ट क्रिकेट में जाना सबसे मुश्किल है। यहां सिर्फ फिटनेस नहीं, बल्कि मानसिक धैर्य सबसे ज़्यादा मायने रखता है।”

मानसिक तैयारी पर ज़ोर

गिल ने यह भी कहा कि एक बल्लेबाज़ के लिए शारीरिक थकान से ज़्यादा मानसिक थकान बड़ी चुनौती है। उन्होंने कहा –
“मैं हमेशा कोशिश करता हूं कि मैं बॉल पर ध्यान दूं, किन एरिया में डिफेंस करना है और कहां अटैक। मानसिक धैर्य और कंट्रोल ही बल्लेबाज़ी का असली टेस्ट है।”

भारत की चुनौतियां

भारत की नज़र इस सीरीज़ में जीत हासिल कर टेस्ट रैंकिंग मज़बूत करने पर होगी। वहीं, बुमराह की फिटनेस और उपलब्धता सीरीज़ का सबसे बड़ा सवाल बनी रहेगी। अगर वे लगातार खेलने में सक्षम रहते हैं, तो भारत की गेंदबाज़ी लाइनअप वेस्टइंडीज पर भारी पड़ सकती है।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *